Latestमध्यप्रदेश

नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिल दहला देने वाली वारदात, कारोबारी दंपती की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने खुद को भी मारी गोली

मंदसौर। नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में एक सनसनीखेज और दर्दनाक घटना सामने आई। गोल चौराहा क्षेत्र में स्थित सिंधु आराधना मंदिर वाली गली में दिलीप ऑटो एजेंसी के संचालक और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम शहर में थर्टी फर्स्ट के कार्यक्रमों की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान रात करीब 8:30 बजे 60 वर्षीय दिलीप पुत्र ज्ञानमल छिंगावत जैन और उनकी पत्नी रेखा जैन पर उनके ही घर में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी बाहर निकलकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र होने लगे। खुद को घिरता देख आरोपी वापस घर के भीतर गया और वहां खुद को गोली मार ली।

प्रारंभिक जांच में विवाद की वजह सोने-चांदी की खरीदी-बिक्री से जुड़ा लेन-देन बताया जा रहा है। हालांकि मृतक दंपती के स्वजन फिलहाल शहर से बाहर होने के कारण पुलिस को विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी की पहचान विकास सोनी निवासी निम्बाहेड़ा के रूप में की जा रही है, हालांकि पुलिस आधिकारिक पुष्टि में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सरदार पटेल चौराहे पर चेकिंग में तैनात कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।

Back to top button