FEATUREDLatestमध्यप्रदेश

RailOne ऐप से अनारक्षित टिकट पर 3% की सीधी छूट, कोटा मंडल में पायलट प्रोजेक्ट शुरू

कोटा। रेल यात्रियों को डिजिटल माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने एक अहम पहल की है। इसके तहत रेलवन RailOne मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत की सीधी छूट दी जाएगी। यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से प्रायोगिक रूप से छह माह के लिए लागू की जा रही है, जिसका लाभ फिलहाल कोटा मंडल के यात्रियों को मिलेगा।

छह माह तक लागू रहेगी योजना

रेलवे प्रशासन के अनुसार यह पायलट योजना 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी। योजना के माध्यम से रेलवे का लक्ष्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना और काउंटर पर लगने वाली भीड़ को कम करना है।

डिजिटल भुगतान पर सीधी छूट

रेलवन ऐप के जरिए आर-वालेट को छोड़कर अन्य सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत की तत्काल छूट प्रदान की जाएगी।
आर-वालेट से बुकिंग पर मिलेगा बोनस कैशबैक
वहीं, यदि यात्री आर-वालेट के माध्यम से टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें पूर्व की तरह 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की सुविधा मिलती रहेगी। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से यात्रियों को आर्थिक लाभ मिलने के साथ-साथ डिजिटल सेवाओं के उपयोग में भी वृद्धि होगी।

Back to top button