NEW YEAR पर साइबर ठगों का जाल, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ संदेश बन सकते हैं खतरा, पुलिस की सख्त एडवाइजरी: अंजान लिंक और ऑफर्स से रहें सतर्क
भोपाल। NEW YEAR नए साल के जश्न के बीच साइबर अपराधी भी पूरी सक्रियता के साथ आम नागरिकों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के शुभकामना संदेशों, आकर्षक ऑफर्स और लकी ड्रॉ के नाम पर भेजे जा रहे लिंक लोगों के बैंक खातों और निजी जानकारियों के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले संदिग्ध संदेश और लिंक आपकी वित्तीय सुरक्षा को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसी को देखते हुए पुलिस ने नागरिकों के लिए विशेष साइबर सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है।
इन तरीकों से की जा रही है ठगी
साइबर अपराधी इस समय व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए डिजिटल ग्रीटिंग कार्ड, वीडियो या न्यू ईयर विश की आड़ में लिंक भेज रहे हैं। जैसे ही उपयोगकर्ता इन पर क्लिक करता है, मोबाइल में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है, जिससे फोन का पूरा नियंत्रण अपराधियों के हाथ में चला जाता है।
इसके अलावा, ई-मेल या मैसेज के माध्यम से बैंक, यूपीआई या अन्य वित्तीय संस्थानों जैसे दिखने वाले नकली वेब पेज भेजे जा रहे हैं। इन पर लॉगिन करते ही ‘फिशिंग’ के जरिए पासवर्ड और अन्य गोपनीय जानकारियां चोरी कर ली जाती हैं।
सोशल मीडिया पर न्यू ईयर गिफ्ट और कूपन का लालच देकर ओटीपी और निजी जानकारी मांगी जा रही है, जबकि नामी कंपनियों के नाम से भेजी जा रही फर्जी फाइलें डाउनलोड करवाकर मोबाइल डिवाइस का पूरा एक्सेस हासिल किया जा रहा है।
एडीएसपी शैलेंद्र सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें और सतर्कता के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करें।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- बैंक डिटेल, यूपीआई पिन, एटीएम या कार्ड संबंधी जानकारी किसी से साझा न करें।
- उपहार या ऑफर्स के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट और ऐप्स का ही उपयोग करें।
- सोशल मीडिया पर अजनबियों से बातचीत करते समय सावधानी बरतें।
- मोबाइल में एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर अपडेट और सक्रिय रखें।
- पब्लिक वाई-फाई पर ऑनलाइन बैंकिंग या भुगतान से बचें।
अगर गलती से लिंक पर क्लिक हो जाए तो तुरंत करें ये उपाय
- तुरंत मोबाइल का इंटरनेट कनेक्शन बंद करें।
अपने बैंक से संपर्क कर खाते और कार्ड को अस्थायी रूप से फ्रीज करवाएं - जीमेल सहित सभी महत्वपूर्ण खातों के पासवर्ड बदलें और टू-स्टेप वेरिफिकेशन सक्रिय करें।
- वॉट्सएप सेटिंग्स में जाकर ‘लिंक्ड डिवाइसेस’ जांचें और किसी भी अनजान डिवाइस को तुरंत लॉग-आउट करें।







