नए साल 2026 को लेकर शहर के होटल व रेस्टोरेंट सजधज कर तैयार, खाने पीने वालों को मिलेगी विशेष छूट

कटनी(YASHBHARAT.COM)। नए साल 2026 के अवसर पर शहर व उपनगरीय क्षेत्रों के होटल सजधज कर तैयार हैं। कई होटलों में लजीज व्यंजनों पर छूट दी जा रही है। युवाओं ने नए साल का जश्न मनाने के लिए योजनाएं बनाई हैं, जैसे सड़क पर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ लिखना और डीजे की व्यवस्था।
सुरक्षा के लिए पुलिस भी चौकसी बरत रही है। शहर व उपनगरीय क्षेत्रों पर स्थित होटल और रेस्टोरेंट संचालक नए साल को लेकर होटलों को अंदर और बाहर में आकर्षक ढंग से सजाया है। वहीं शहर के कई मुहल्लों में युवा वर्ग के लोग नए साल का सिलेब्रेट करने के लिए अपना-अपना योजना बनाया है।
कुछ मुहल्लों के सड़क पर रात बजे हैप्पी न्यू ईयर लिखकर नये साल क स्वागत करने की तैयारी की गई है। वहीं कुछ मुहल्लों पर डीजे आदि की व्यवस्था की गई है। अपने-अपने तरीके से कुछ मुहल्ला में युवाओं ने तैयारी कर रखी है।
दुगाड़ी नाला क्षेत्र स्थित होटल अरिंदम, उर्वशी सहित ट्विंस किचन व स्वाद रेस्टोरेंट में परिवार के साथ खाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं खाना पर छूट भी ग्राहकों को नए साल पर दी जाएगी। नए साल को लेकर होटल व रेस्टोरेंट को सजाया भी गया है।
साथ ही होटल के अंदर संचालित रेस्टोरेंट भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। ताकि परिवार के साथ कोई भी आकर अपने मनपसंद खाना खा सकते हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चौकस है। शहर के सभी चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। मोटरसाइकिल पर सवार ट्रीपल सवारी को और शराब पीकर वाहन चलाने की विशेष जांच की जाएगी। नए साल को लेकर युवा और छोटे बच्चों में नए साल को लेकर खासा उत्साह है।







