तेंदुए के हमले में बालक की मौत पर सांसद विष्णुदत्त शर्मा, विधायक संजय पाठक ने गहन दुख व्यक्त किया, पीड़ित परिवार को 8 लाख की तात्कालिक सहायता

कटनी। विजयराघवगढ़ के ग्राम घुनौर में आज दुखद घटना में तेंदुए के हमले में 10 वर्षीय बालक की मृत्यु पर क्षेत्रीय सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा तथा विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने गहन दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है। सांसद श्री शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को 8 लाख रुपये की तात्कालिक सहायता दी जाएगी।
विजयराघवगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम घुनौर में आज मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम के बाहरी क्षेत्र में खेल रहे 10 वर्षीय बालक राज कोल पर अचानक तेंदुआ ने हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया, अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बालक गांव के पास ही खेल रहा था, तभी झाड़ियों की ओर से अचानक तेंदुआ निकलकर आया और बच्चे को दबोचते हुए जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया और तत्काल वन विभाग एवं पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक ने वन विभाग के वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) श्री गौरव शर्मा सहित अन्य अधिकारियों से सम्पर्क करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू करने का आग्रह किया ।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। और कुछ देर खोजने के बाद पास की झाड़ियों से बच्चें की बरामद किया । वन विभाग द्वारा तेंदुए की तलाश के लिए पगमार्क, ड्रोन एवं अन्य संसाधनों की मदद ली जा रही है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है।
विधायक संजय पाठक ने तत्काल फोन पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष उदयराज सिंह,मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह से बात करते हुए घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए एवं आदिवासी बालक राज कोल की दुखद घटना में हुए निधन पर शोक व्यक्त किया और अपने संदेश में कहा कि बालक की तो हम वापस नहीं ला सकते पर पर दुखी परिवार की शासन से हर तरह से मदद कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने डीएफओ गौरव शर्मा से बात कर परिवार की मदद एवं विजयराघवगढ़ विधानसभा का बहुत बड़ा हिस्से में वन्य जीवों की सक्रियता को देखते हुए तत्काल रूप से वन्य जीवों एवं मानव के बीच टकराव को रोकने के लिए फॉरेस्ट गार्ड, बीट गार्ड की पैट्रोलिंग बढ़ाने का आग्रह किया जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।
सांसद ने जताया शोक, हर संभव मदद का दिया भरोसा, अधिकारियों से की बात
तेंदुए के हमले से 10 वर्षीय बालक राज पिता दशरथ की हुई दर्दनाक मृत्यु पर सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों से ली। श्री शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को 8 लाख रुपये की तात्कालिक मदद दी जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया है। सांसद श्री शर्मा ने इस घटना को अत्यंत स्तब्ध करने वाला बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को और भी आर्थिक सहायता दिलाने के लिए जिला प्रशासन एवं वन विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। साथ ही क्षेत्र में सक्रिय वन्य जीव को पकड़ने के लिए संबंधित उच्चाधिकारियों से भी समन्वय कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए वन क्षेत्रों के समीप निवास करने वाले नागरिकों से सतर्क रहने, विशेषकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतने तथा किसी भी वन्यजीव गतिविधि की तुरंत सूचना वन विभाग अथवा प्रशासन को देने की अपील की है।







