कटनी जिले में परिवहन विभाग का सघन जांच अभियान, 23 वाहनों पर कार्यवाही, करीब दो लाख रुपये शमन शुल्क वसूला

कटनी(YASHBHARAT.COM)। परिवहन आयुक्त के निर्देश एवं कलेक्टर आशीष तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी संतोष पॉल द्वारा 13 दिसंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 तक कटनी जिले के विभिन्न मार्गों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य बिना वैध दस्तावेज, परमिट, फिटनेस, टैक्स एवं अन्य परिवहन नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई करना था, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा बनी रहे।
अभियान के दौरान कटनी जिले के प्रमुख मार्गों पर कुल 138 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 23 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 1,97,820 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। यह अभियान विशेष रूप से कटनी–मैहर मार्ग एवं कटनी–जबलपुर मार्ग पर केंद्रित रहा, जहां यात्री एवं मालवाहक वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है।
कटनी–मैहर मार्ग पर थाना कुठला अंतर्गत की गई जांच में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। इस मार्ग पर वाहन क्रमांक MP21G=0957 से 34,160 रुपये, DL1LR=9214 से 39,160 रुपये, MP20ZE=5917 से 18,000 रुपये, MP21L=1012 से 5,000 रुपये, MP20GA=9585 से 5,000 रुपये तथा MH40DL=2902 से 10,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इन वाहनों में परमिट, टैक्स अथवा अन्य वैधानिक दस्तावेजों में कमी पाई गई थी।
इसी प्रकार कटनी–जबलपुर मार्ग पर थाना यातायात अंतर्गत सघन जांच की गई। इस मार्ग पर MP21R=5003 से 15,000 रुपये, MP21R=2237 से 5,000 रुपये, MP20GA=5841 से 10,000 रुपये, MP21R=3011 से 10,000 रुपये, MP20GA=6032 से 5,000 रुपये, MP21R=4069 से 5,000 रुपये, MP21R=3575 से 5,000 रुपये, MP07ZY=1323 से 3,000 रुपये, MP16GA=1183 से 5,000 रुपये, MP21L=0991 से 1,000 रुपये, MP04YK=7817 से 1,000 रुपये, MP18DA=0146 से 2,000 रुपये, MP20LB=4076 से 1,000 रुपये, MP20GA=7372 से 500 रुपये, MP21G=0784 से 1,000 रुपये, MP21G=6084 से 1,000 रुपये तथा UP14DT=7333 से 15,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
जांच के दौरान गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर थाना यातायात में कुल चार वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ रखा गया। इसके अतिरिक्त एक बस वाहन क्रमांक RJ27PB=2806 को कटनी–जबलपुर मार्ग पर बिना परमिट संचालित पाए जाने पर जप्त कर परिवहन कार्यालय कटनी में सुरक्षित रखा गया। वहीं, एक ऑटो रिक्शा को भी नियमों के उल्लंघन के चलते जप्त कर आरटीओ कार्यालय कटनी में सुरक्षार्थ रखा गया।
अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी संतोष पॉल ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों से अपील की कि वे अपने वाहनों के सभी वैध दस्तावेज जैसे परमिट, फिटनेस, बीमा, टैक्स एवं ड्राइविंग लाइसेंस अद्यतन रखें और परिवहन नियमों का पालन करें। नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस सघन जांच अभियान से जिले में परिवहन नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ी है और अवैध रूप से संचालित वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है। परिवहन विभाग का यह कदम सड़क सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।






