FEATUREDLatestअंतराष्ट्रीय
ऑस्ट्रेलिया में किशोरों पर सोशल मीडिया बैन! कैसे लागू होगा और उल्लंघन पर क्या होगी कार्रवाई?

ऑस्ट्रेलिया में किशोरों पर सोशल मीडिया बैन! कैसे लागू होगा और उल्लंघन पर क्या होगी कार्रवाई?।ऑस्ट्रेलिया में किशोरों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध का दायरा तेजी से बढ़ाया जा रहा है। इस साल की शुरुआत में ही अल्बनीज सरकार ने कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को किशोरों की पहुंच से दूर करने का फैसला किया था। 10 दिसंबर (बुधवार) से किशोरों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध का फैसला लागू भी हो गया। इसे लेकर दुनियाभर में चर्चा शुरू हो गई है। जहां कुछ अधिकार संगठनों ने इसे नवयुवकों और युवतियों के साथ ज्यादती करार दिया है, तो वहीं कुछ और संगठनों ने इस फैसले की सराहना भी की है।






