HealthFEATUREDLatestLife StyleStyleफिटनेस फंडाराष्ट्रीय
नाखूनों से जानें हार्ट, लिवर, ब्लड या पोषण की समस्या- ये हैं अहम संकेत
नाखूनों से जानें हार्ट, लिवर, ब्लड या पोषण की समस्या- ये हैं अहम संकेत
लोगों के शरीर में कई ऐसे अंग भी है जो यह बताते है कि आप कितने स्वस्थ हो. जी हां, ऐसे ही आपके सेहत का सबसे बड़ा जासूस कहा जाता है हाथों की खूबसूरती बढ़ाने वाले नाखून को. आपके नाखून के आकार और रंग से आप यह पता लगा सकते है कि आपके शरीर में किस चीज की कमी है. हमारे शरीर के अंदर चल रहे एक्टिविटीज को नाखून (Nail Health) बताते है. आज हम जानेंगे 10 ऐसे ही साइन (Warning Signs) जिससे आप अपनी सेहत के बारे में पता लगा सकते है।
इनमें से कोई भी संकेत अगर लोगों को नजर आएं तो उन्हें बिना देर किए एक बार संबंधित डॉक्टर से मिलना चाहिए. इन छोटे-छोटे बदलाव से आप अपनी सेहत को लेकर बड़ी जानकारी ले सकते हैं। किसी भी असामान्य लक्षण दिखने पर हमेशा डॉक्टर की सलाह लें।