FEATUREDTechnologyव्यापार

Bajaj Pulsar NS200CC Bikess Price: 200 CC बाइक में पल्सर NS200 बेहतर, VS Hero की एक्स पल्स 200T; दोनो में से कौन सी ज्‍यदा बेहतर

Bajaj Pulsar NS200CC Bikess Price: 200 CC बाइक में पल्सर NS200 बेहतर, VS Hero की एक्स पल्स 200T; दोनो में से कौन सी ज्‍यदा बेहतर  200 सीसी बाइक सेगमेंट को पसंद करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस सेगमेंट में बजाज की ओर से पल्सर एनएस 200 और हीरो मोटोकॉर्प की ओर से एक्स पल्स 200 टी 4वी को ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि इनमें से किस बाइक को खरीदना बेहतर विकल्प हो सकता है।

 

कितना दमदार है इंजन

बजाज की ओर से पल्सर एनएस 200 को 200 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भी एक्स पल्स 200टी 4वी को पेश किया जाता है। बजाज पल्सर एनएस 200 में 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 18 किलोवाट पावर और 18.74 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें लिक्विड कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को भी दिया जाता है। वहीं हीरो की ओर से एक्स पल्स 200टी 4वी में 199.6 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 14.1 किलोवाट और 17.35 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एक्स पल्स 200टी में भी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है।

 

कैसे हैं फीचर्स

बजाज पल्सर एनएस 200 में कंपनी की ओर से यूएसडी फॉर्क्स, छह स्पीड गियरबॉक्स, गियर पोजिशन इंडीकेटर, डिस्टेंस टू एंपटी, ड्यूल चैनल एबीएस, ड्यूल डिस्क ब्रेक, हेलोजन हैडलैंप, ट्यूबलैस टायर, 12 लीटर फ्यूल टैंक, डिजिटल स्पीडोमीटर आदि मिलते हैं। वहीं हीरो की एक्स पल्स 200टी 4वी में डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, फाइव स्पीड गियरबॉक्स, 13 लीटर पेट्रोल टैंक, एलईडी लाइट्स, डिजिटल मीटर कंसोल जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

 

कितनी है कीमत

बजाज की ओर से पल्सर एनएस 200 में डिस्क ब्रेक वैरिएंट ऑफर किया जाता है। इसकी कीमत की शुरूआत 1.30 लाख रुपये से हो जाती है। वहीं हीरो एक्स पल्स 200टी 4वी की एक्स शोरुम कीमत 1.40 लाख रुपये है।

Back to top button