शक के चक्कर में 8 टुकड़े कर मार डाला, टैटू से हुआ अंधे कत्ल का पर्दाफाश

जबलपुर। गोहलपुर में बीते तीन दिनों से एक प्लॉट पर मानव शरीर के अंग मिल रहे थे. मारने वालों ने शरीर को आठ हिस्सों में काटकर फेंका था. हत्यारों ने सोचा था कि मरने वाले का सिर ही नहीं मिलेगा तो पुलिस पहचान ही नहीं कर पाएगी. लेकिन एक टैटू की वजह से इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश हो गया.
दरअसल, जबलपुर के गोहलपुर में त्रिमूर्ति नगर के नंदन बिहार में एक बिल्डिंग के पीछे एक खाली प्लॉट है. इस प्लॉट में पानी भरा हुआ है, यही रहने वाले एक स्थानीय निवासी ने नगर निगम को सूचना दी थी कि प्लॉट से बहुत गंदी बदबू आ रही है. नगर निगम के कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो सबके होश उड़ गए.वहां मानव शरीर के अंग पड़े हुए थे.
फिर कैसे हुई मृतक की पहचान?
गोहलपुर पुलिस ने शरीर के टुकड़ों को इकट्ठा करना शुरू किया, शुरुआत में पुलिस को पैर मिले. इसके बाद हाथ, फिर धड़ मिला लेकिन अभी तक पुलिस को सिर नहीं मिला था. शरीर के टुकड़ों को खोजने का सिलसिला लगातार दो दिन तक चला और दो दिनों तक इस पूरे इलाके में इस बात की सनसनी फैली रही कि आखिर किसने किसको मारा है और इतने खतरनाक तरीके से क्यों मारा है?
अंत में पुलिस को सिर भी मिल गया, इसके बाद पुलिस ने इस पूरी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जहां जांच के दौरान पता लगा कि हाथ पर एक टैटू है,जिसमें ‘परम’ लिखा हुआ है. इसके बाद जबलपुर के पूरे थाना क्षेत्र में यह सूचना दी गई कि परम नाम का कोई आदमी यदि लापता हो तो उसकी जानकारी दें. पूछताछ के बाद पता चला कि परम गोंड नाम का एक आदमी बीते कुछ दिनों से लापता था. इसकी जानकारी उसके परिवार ने थाने में दी थी.
पोस्टमॉर्टम में सामने आई ये बातें
परम की बहन ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हुआ था और उसके पैर में एक रॉड पड़ी हुई थी. पोस्टमॉर्टम में इस बात का भी खुलासा हुआ कि जो बॉडी मिली है उसके एक पैर में रॉड है. अब पुलिस के सामने यह सवाल था कि 40 साल के परम को किसने मारा और क्यों मारा?
फिर खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज
पुलिस को जिस प्लॉट में परम के शरीर के टुकड़े मिले थे उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. पता लगा कि तीन लोगों ने कुछ दिनों पहले बिल्डिंग की सबसे ऊपर वाले माले से बोरी में भरकर प्लॉट पर कुछ फेका था. इन तीन लोगों के बारे में पुलिस ने सर्च शुरू किया तो इसी इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले राकेश कटारिया से पूछताछ की गई. राकेश ने शुरुआत में तो कुछ भी बताने से मना कर दिया लेकिन राकेश के बेटे सोहल ने खौफनाक सच्चाई बताई.
मां की हत्या का था शक
राकेश के बेटे ने बताया, ” हम लोग भी पहले गोरा बाजार में ही रहते थे. घर के पास में एक प्लॉट पर परम अक्सर अपनी गाड़ी खड़ी कर देता था. इस बात को लेकर हमारा अक्सर परम से विवाद होता था. तभी कुछ दिनों पहले एक दिन घर पर कोई नहीं था, तब मेरी मां की छत से गिरने की वजह से मौत हो गई. मेरे पिता को इस बात का संदेह है कि परम ने ही मेरी मां की हत्या की थी. इसी वजह से हमने परम को पहले अपने घर पर बुलाया और मैं, मेरे एक रिश्तेदार और पिता ने मिलकर परम की हत्या कर दी.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि क्रिकेट बैट से हत्या करने के बाद, कसाई के बके से परम के शरीर के टुकड़े किए और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया.
एडिशनल एसपी आनंद कलादगी ने बताया, ” आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए घर को कई बार धोया था. घर से खून के सारे निशान मिटा दिए थे. शुरुआत में वह सामान्य लोगों की तरह व्यवहार कर रहे थे लेकिन जब पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।







