
कटनी। -रानी दुर्गावती विश्विद्यालय जबलपुर के द्वारा आयोजित बीएड द्वितीय सेमेस्टर की संचालित परीक्षा का निरीक्षण उड़नदस्ते की टीम द्वारा शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में किया गया। इस उड़नदस्ते टीम के संयोजक डॉक्टर व्ही के द्विवेदी, समिति सदस्य डॉक्टर आरके गुप्ता डॉक्टर सरदार दिवाकर द्वारा आयोजित परीक्षा का निरीक्षण किया गया।
आरडीवीवी, जबलपुर के द्वारा आयोजित बीएड द्वितीय सत्र की परीक्षा कटनी के शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित हो रही हैं। उड़नदस्ते के टीम ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 671 परीक्षार्थी में से 666 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं और 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें हैं। बीएड द्वितीय सत्र की परीक्षा सुबह की पाली 7 से 10 बजे में आयोजित हो रही हैं।
उड़नदस्ते की टीम ने आज निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र मैं समय पर उपस्थित होकर परीक्षा देने, परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की नकल सामग्री को न लानें अन्यथा की स्थिति मे यूएफएम होने पर परीक्षार्थी को नुकसान होनें के संबंध मे जानकारी दी। उड़नदस्ते की टीम ने सभी परीक्षार्थीयों से कहा कि समय के प्रबंधन के साथ पढ़ाई करके अपने भविष्य को बेहतर बनाएं। प्रोफेसर व्ही के द्विवेदी ने कहा कि बीएड की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी भविष्य के शिक्षक है।
और हम लोग उम्मीद करते हैं कि ये सभी लोग शिक्षक के रूप में राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य सहयोग भी आने वाले समय में प्रदान करेंगे। वरिष्ठ केंद्र अधीक्षक प्राचार्य डॉ एस के खरे ने कहा कि शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में आयोजित परीक्षाएं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराई जा रही हैं। डॉ एस के खरे ने कहा कि तिलक महाविद्यालय का यही प्रयास होता है कि परीक्षा का संचालन व्यवस्थित रूप से हो और परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों।
इस अवसर पर तिलक महाविद्यालय के सुबह की पाली के केंद्र अधीक्षक डॉ रुक्मणि प्रताप सिंह, सहायक केंद्र अधीक्षक श्री आनंद प्रताप सिंह, स्थाई वीक्षक डॉ विजय कुमार और परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने में शामिल मनीष मिश्रा, शुभम रैकवार, सुभाष सोंधिया, कालूराम केवट और रामगोपाल भी मौजूद रहें।