Breaking
11 Nov 2024, Mon

बाईको में आमने सामने भिड़ंत, 5 घायल

...

कटनी। कुठला थाना अंतर्गत पिलौजी मोड़ में हुए एक सड़क हादसे में 2 बाईको में सवार 5 लोग घायल हो गए। दोनो बाईको में सड़क पर मोड़ में सीधी भिडंत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ कन्हवारा निवासी राजू नामदेव जो कि नशे की हालत में था वही इसके साथ सोनू बर्मन नामक युवक भी सवार था। कुठला के पिलौजी मोड़ समाने से आ रहे बाइक सवार जिसमे दयाराम कोल, निखिल रावत, भाईलाल कोल दोनो बाईको की तेज रफ्तार में ही भिड़ंत हो गई। घटना में पाँचो युवकों को चोट आई है जिसमे एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलो को 108 एबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था।

 
इसे भी पढ़ें-  एएनएम परीक्षा=2023 पास करने वाले सभी उम्मीदवारों से 8 नवंबर को सुबह 9:30 बजे मूल दस्तावेजों के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति की अपील, हाइकोर्ट के आदेश पर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने प्रदेश के सभी सीएमएचओ को जारी किए निर्देश 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम