Latestमध्यप्रदेश

मैहर, अमदरा थाना अंतर्गत ग्राम डूडी क़े तीन व्यक्ति रफ्टा पार करते समय पानी में बहे, तलाश जारी

मैहर, अमदरा थाना अंतर्गत ग्राम डूडी क़े तीन व्यक्ति रफ्टा पार करते समय पानी में बहे, तलाश जारी

मैहर के अमदरा थाना अंतर्गत ग्राम डूडी क़े तीन व्यक्ति रफ्टा पार करते समय पानी में बह गए जिनकी तलाश जारी है।  डूडी ग्राम पंचायत सेमरा के 3 व्यक्ति राममिलन पिता सुदर्शन सिंह 43 वर्ष,  सुरेश सिंह पिता सुदर्शन सिंह 40 वर्ष और 1 अन्य व्यक्ति प्रेमलाल कुशवाहा पानी मे बह गए।

सभी निवासी ग्राम डूडी के रहने वाले है, जो देर रात को ग्राम डूडी को और जाते समय रपटा पार करते समय रात में करीब 22.00 बजे सुरेश सिंह का पांव फिसल जाने से बहते पानी में गिरना बताया गया है जो सुरेश सिंह की तलाश आस पास नदी के किनारे बहते पानी में की गई अभी तक सुरेश सिंह की कोई जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस और ग्रामीण सुरेश सिंह की तलाश कर रहे हैं
घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर मुकेश वैश्य , नगर पुलिस अधीक्षक मैहर राजीव पाठक को दी गई देर रात्रि थाना अमदरा के उपलब्ध पुलिस बल एवम मौके पर SDRF दल के प्लाटून कमांडर पुष्पेन्द्र पांडे अपनी टीम एवम् थाना अमदरा के पुलिस स्टाफ की सहायता से गुम हुए व्यक्ति सुरेश पिता सुदर्शन सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम डूडी की तलाश कर रहे हैं

Back to top button