katniLatestमध्यप्रदेश

5 लाख रुपये के जेवरात से भरा बैग मुड़वारा स्टेशन में लावारिस मिला, फिर क्या हुआ पढ़ें

कटनी। मुड़वारा स्टेशन में लावारिस हालत में एक बैग मिला जिसे रेल रक्षा समिति के सदस्य आनंद जाटव द्वारा जीआरपी थाना कटनी लाकर पेश किया जिसकी तस्दीक में पता चला कि बैग किसी महिला का हो सकता है।

उपरांत बैग की मालिक से संपर्क किया गया जिनका नाम मीना खरे पति ओमप्रकाश खरे 54 वर्ष निवासी सीएलपी वार्ड कटनी का होना पाया गया। खास बात यह है कि महिला के बैग के अंदर एक सोने का हार और एक सोने का लंबा रानी हार कुल कीमत करीब 5 लाख रुपए का मशरूका था जिसे महिला को सुपुर्द किया गया।

wp 1702228955634

Back to top button