katniLatestमध्यप्रदेश

जहरीली गैस वाले कुएं में बेहोश पड़े 4 लोग, बचाव के लिए कोलमाइन्स से मंगाई मदद

कुएं ने बेहोश पड़े 4 लोग, बचाव के लिए कोलमाइन्स से मंगाई मदद

...

कटनी। शहर से सटे बसे ग्राम जुहली में अपडेट चार लोग बेहोशी क़े हालत मे कुएँ क़े अंदर पड़े हुए है एस पी अभिजीत रंजन,अपर कलेक्टर रेस्कयू टीम उमरिया कोल माइंस व जबलपुर की टीम रवाना हो चुकी है। जुहली गांव तीन किलोमीटर अंदर दूर पगदण्डी का रास्ता से ट्रेक्टर से  अधिकारी व बचाव दल पहुंच रहे घटनास्थल पर भारी भीड़ मौजूद। अंदर पड़े लोगों के नाम सामने आए कुआ का मालिक राम भैया व उसका भतीजा निखिल दुबे व दो अन्य लोग कुशवाहा समाज के बताए गए है।

आपको बता दें कि एनकेजे थाना अंतर्गत जुहली में नादन हार अंधरा रोड पर स्थित खेत में बने रोड में स्थित बने एक कुएं में जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर एनकेजे पुलिस और क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल, तहसीलदार प्रदीप मिश्रा के साथ घटना स्थल ट्रैक्टर के सहारे पहुँच रहें है। जहां से मौके पर सही जायजा लिया जाएगा।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button