सूने मकान में चोरों का धावा, हजारों के जेवर पार, समीपस्थ ग्राम गुलवारा में वारदात
कटनी(YASH BHARAT.COM)। माधव नगर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात ग्राम गुलवारा के तिवारी मोहल्ला में एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी प्रशांत तिवारी (25 वर्ष), पिता लक्ष्मी प्रसाद तिवारी, निवासी ग्राम गुलवारा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना दिनांक 12 जनवरी की मध्यरात्रि से 13 जनवरी के बीच की बताई जा रही है। चोरों ने उस वक्त धावा बोला जब घर में कोई नहीं था। अज्ञात बदमाशों ने घर में अवैध रूप से प्रवेश कर अलमारी में रखे सोने और चांदी के पुराने आभूषण चोरी कर लिए। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत लगभग 50,000 रुपये बताई जा रही है। प्रार्थी को घटना की जानकारी होने के बाद 14 जनवरी की रात माधवनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया। माधवनगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध क्रमांक 52/26 दर्ज किया है। पुलिस ने नए कानून के तहत निम्नलिखित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और बदमाशों की तलाश कर रही है। बदमाशों की तलाश में पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।