स्वच्छता पर बनाएं रील और जीतें लाखों के ईनाम, MP सरकार ने किया आवाहन

स्वच्छता पर बनाएं रील और जीतें लाखों के ईनाम, MP सरकार ने किया आवाहन। मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों को जागरूक करने का अनूठा तरीका निकाला है। विभाग ने रील बनाओं प्रतियोगिता शुरू की है। कचरा नहीं, यह कंचन है थीम पर आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी को स्वच्छता पर रील बनाना होगी और उसे वायरल भी करना होगा।
दरअसल विभाग की मंशा है कि कचरे के सुरक्षित निपटान की प्रमुख तीन आदतों के प्रति ग्रामीण की भागीदारी बढ़े और वे जागरूक रहे। यह प्रतियोगिता 15 अप्रैल तक आयोजित होगी, इसके बाद मुख्यालय स्तर पर इनाम घोषित किए जाएंगे। पहला इनाम 2 लाख रुपये का होगा।
विभाग ने 25 फरवरी से यह प्रतियोगिता शुरू की है। जिसमें इंदौर जिले में अब तक 20 से अधिक रील तैयार हो चुकी है। इधर जिला पंचायत द्वारा स्कूल-कालेज, पंचायत आदि में जाकर विद्यार्थी और आमजन को इस प्रतियोगिता के बारे में बताया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मदद भी ली जा रही है, ताकि रील बनाने में मदद मिल सकें। हर जिले से कम से कम 5 रील मुख्यालय भेजी जाएगी।
तीन विषय पर बनाना होगी रील
रील प्रतियोगिता ग्रामीण अंचल के लिए है। प्रतियोगिता के लिए तीन विषय गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखो, कचरे का दोबारा उपयोग करो (रिसाइकिल) और खुले में कचरा मत फैलाओ तय किए गए हैं। प्रतिभागी को इन्हीं में किसी एक विषय पर 30 से 45 सेकंड की एचडी क्वालिटी में रील बनाना है। यह ध्यान रखा जाए कि रील रोचक तरीके से बने, ताकि ज्यादा से ज्यादा वायरल हो सके।