FEATUREDबिहार

20 साल की छात्रा 5वीं मंजिल से कूदी: युवक ने लिया कैच लेकिन नहीं बची जान, लोग बना रहे थे Video

20 साल की छात्रा 5वीं मंजिल से कूदी: युवक ने लिया कैच लेकिन नहीं बची जान, लोग बना रहे थे Video उसकी उम्र 20 साल करीब है। वह प्लस टू के किसी एक विषय में क्रॉस लगने के बाद से सदमे में थी। लेकिन, यह उम्र कोई फैसला करने का नहीं होता है। शनिवार को घर में क्या बात हुई, पता नहीं चल रहा। लेकिन, कुछ तो हुआ जरूर होगा। किसी के साथ या अकेलेपन में। वह दूसरे तल्ले के फ्लैट से निकली और चौथे तल्ले के ऊपर छत पर पहुंच गई।

वहां कुछ बोलते हुए वह रेलिंग पर चढ़ी और नीचे से जब कुछ लोगों ने रुकने कहा, तबतक उसने जान देने की बात कहते हुए छलांग लगा दी। इन कुछ मिनटों में कुछ लोग मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे और दूसरी ओर एक युवक उसे रुकता नहीं देख नीचे पहुंच गया। वह कूदी तो कैच लपका। रोक तो नहीं सका, लेकिन सीधे जमीन पर गिरने से बचा लिया। आननफानन में लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन देर रात उसने दम तोड़ दिया।

bihar news 20 year girl jumped from 5th floor terrace a young man came down to take the catch vir 1696099581.jpeg?w=674&dpr=1
क्या कहा प्रत्यक्षदर्शी ने

घटना पटना के बुद्धकॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित नागेश्वर कॉलोनी की है जहां जय रेजिडेंसी अपार्टमेंट से छात्रा ने छलांग लगाई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी प्रेम कुमार का कहना है कि मैं यहीं पर खड़ा था तभी कुछ लोग चिल्लाए कि छत पर से कोई लड़की कूद रही है।

मैं दौड़कर वहां गया तो मैंने देखा कि वह छत के ऊपर कॉर्नर पर बैठी है। उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वह ऊपर से कूदने की कोशिश कर रही है। जब मैं वहां पहुंचा तो मैंने लड़की को कहा कि पागल हो गई हो जाओ अंदर जाओ, कुछ हो जाएगा तो फिर दिक्कत हो जाएगी।

वह वह सुन रही थी लेकिन कुछ जवाब नहीं दे रही थी। मेरे अलावा और भी लोग जो वहां जमा हो गए थे वे सब भी चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि रुक जाओ रुक जाओ पीछे हट जाओ। प्रेम ने फिर कहा कि पागल हो गई हो, वापस जाओ। तब उस लड़की ने जवाब दिया कि हां मैं पागल हो गई हूं, मैं कूद जाऊंगी।

अभी हमलोग कह ही रहे थे तब तक वह लड़की कूद गई। प्रेम ने कहा कि मैंने बचाने के लिए उसे कैच लेने की कोशिश की लेकिन चूंकि उसका वजन काफी भारी था इस वजह से मुझे पैर लगाना पड़ा। उसके कूदते ही मैंने उसे लपकने की कोशिश की लेकिन उसका पूरा बॉडी मुझ पर ही आ गया। उसे बचाने के दौरान मुझे पैर में भी चोट लग गई। फिलहाल वह जिंदा है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि ऐसा करने के पीछे क्या कारण है फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Back to top button