उत्तरप्रदेशLatestराष्ट्रीय

17 IPS अधिकारियों का तबादला, 8 जिलों के कप्तानों को भी बदला गया

17 IPS अधिकारियों का तबादला, 8 जिलों के कप्तानों को भी बदला गया

IAS IPS Transfer यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार को 17 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें 8 जिलों के कप्तानों को भी बदला गया है। जिन जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं, उनमें झांसी, सोनभद्र, उन्नाव, औरैया, महोबा, शाहजहांपुर, रायबरेली और संभल शामिल है।

इसमें कई बड़े आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। शलभ माथुर आईजी स्थापना लखनऊ बनाए गए। प्रभाकर चौधरी आईजी अलीगढ़ रेंज बनाए गए। वहीं, राजेश एस एसपी शाहजहांपुर बनाए गए हैं। आईपीएस सुधा सिंह को फिर मिली महत्वपूर्ण तैनाती ।

सुधा सिंह अब एसएसपी झांसी बनाई गईं। यशवीर सिंह एसपी रायबरेली बने। सिद्धार्थ शंकर मीणा डीसीपी प्रयागराज बनाए गए। चारू निगम को गाजियाबाद पीएसी में सेनानायक बनाए गए।

अपर्णा गुप्ता डीसीपी लखनऊ बनाई गईं। अशोक मीणा एसपी सोनभद्र बनाए गए। दीपक भूकर एसपी उन्नाव बनाए गए। अभिषेक अग्रवाल डीसीपी आगरा बनाए गए कृष्ण कुमार एसपी संभल बनाए गए। कुलदीप गुनावत डीसीपी प्रयागराज बनाए गए।

अभिजीत शंकर औरैया के एसपी बनाए गए। पलाश बंसल महोबा के एसपी बनाए गए। अभिनव त्यागी गोरखपुर में एएसपी बने अमृत जैन प्रभारी एएसपी अलीगढ़ बने। बता दें कि रविवार 1 सितंबर को भी शासन ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर अफसरों के प्रमोशन-तबादले किए थे। तब 37 एएसपी और डीएसपी का ट्रांसफर किया गया था।

Back to top button