उत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

15 Percent Discount In Electricity Connection: ‘महिलाओं को नया बिजली कनेक्शन लेने पर मिले 15 फीसदी छूट!

15 Percent Discount In Electricity Connection: ‘महिलाओं को नया बिजली कनेक्शन लेने पर मिले 15 फीसदी छूट!  राज्य उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि अभी तक किसी भी राज्य में महिलाओं को छूट देने का प्रावधान नहीं है। उत्तर प्रदेश इस दिशा में नई पहल शुरू करेगा।

 

राज्य उपभोक्ता परिषद ने नई कॉस्ट डाटा बुक में नए विद्युत कनेक्शन लेने वाली महिलाओं को 15 फीसदी की छूट देने की मांग की है। परिषद इस मामले में जल्द ही विद्युत नियामक आयोग में प्रस्ताव दाखिल करेगा। सप्लाई कोड रिव्यू पैनल की बैठक में भी इस मामले को रखा जाएगा।

राज्य उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि अभी तक किसी भी राज्य में महिलाओं को छूट देने का प्रावधान नहीं है। उत्तर प्रदेश इस दिशा में नई पहल शुरू करेगा। नई व्यवस्था से उत्तर प्रदेश पहला राज्य बनेगा, जहां महिलाओं के नाम बिजली कनेक्शन लेने पर छूट मिलेगी।

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में विद्युत नियामक आयोग नई कॉस्ट डाटा बुक पर मंथन कर रहा है। पावर कॉरपोरेशन की ओर से आयोग में एक प्रस्ताव दाखिल किया जा चुका है, जिसमें जल्द ही इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई रिव्यू पैनल की बैठक होगी। उपभोक्ता परिषद भी रिव्यू पैनल सब कमेटी का सदस्य है। ऐसे में परिषद इस तरह का प्रस्ताव रखेगा।

Back to top button