1 जनवरी से शुरू हुआ अपराधों का सिलसिला जारी

जबलपुर, मुनप्र। 31 दिसम्बर की शाम से शुरू हुए नये साल के जश्न में एक तरफ जहां लोग खुशियां मनाते रहे वहीं 31 दिसम्बर की रात से ही शुरू हुई घटनाओं का क्रम भी सामने आया।
एक तरफ नये साल का जश्न तो दूसरे तरफ हादसे भी सामने आए
31 दिसम्बर की रात को गोहलपुर थाना क्षेत्र में त्रिमूर्ति नगर के पास घर के सामने गाली गलौज कर रहे एक शराबी युवक को मना करना एक शख्स के लिए इतना घातक साबित हुआ कि उसने उसके पेट में चाकू घोंपकर उसे घायल कर दिया।
चार दिनों में घटित हुए घटनाओं पर नजर डाली जाए खिरहनी घाट में एक युवक के डूबने के साथ ही पेड़ से कार के टकराने के कारण शहर के दो युवकों की मौत हो गयी।
इसके अलावा कटंगी से कटाव मार्ग पर अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाकर लौट रहे महर्षि महेश योगी वार्ड के पार्षद महेश राजपूत मनीष राजपूत का सड़क हादसे में निधन हो गया। उसके वाहन को अज्ञात वाहन ने इस बुरी कदर टक्कर मारी कि चिकित्सकों के प्रयास भी इसकी जान नहीं बचा सके।