राष्ट्रीयहोली विशेष

होली पर कई ट्रेन चलाएगा उत्तर रेलवे, जनिये holi special trains के बारे में

दिल्ली । holi special trains भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर घर जाने वालों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। उत्‍तर रेलवे ने 16 जोड़ी होली स्‍पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। ये ट्रेनें 430 फेरे लगाएंगी जिससे कि यात्रियों को सहूलियत हो और भीड़ न बढ़ने पाए।

इससे पहले भी इंडियन रेलवे ने होली पर घर जाने वाले यात्रियों की बड़ी तादाद को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली, पटना, गया, वाराणसी, अम्बाला, सहारनपुर, बरौनी, लखनऊ और कटरा समेत कई शहरों के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेनों का ऐलान किया था।

रेल अधिकारियों ने बताया कि आठ मार्च को शनिवार है और नौ मार्च को रविवार। ऐसे में अधिकांश लोग शुक्रवार व शनिवार को ही अपने घरों को निकालना चाहेंगे। क्योंकि दस मार्च को होली है। ऐसे में तीन से चार दिन का अवकाश होने के कारण सबसे ज्यादा भीड़ शुक्रवार व शनिवार को ट्रेनों में होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, वापसी में यही भीड़ बुधवार को सबसे अधिक रहेगी। रेलवे अफसरों ने बताया कि दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है।

जानें- ट्रेन संख्या, यात्रा तिथि, ट्रेन रुट

ट्रेन संख्या 04401 आनंद विहार- श्री माता वैष्णो देवी कटरा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस आनंद विहार स्टेशन से 2 मार्च, 2020 से 12 मार्च, 2020 तक सोमवार और गुरुवार को संचालित होगी। वापसी की यात्रा पर, ट्रेन संख्या 04402 3 मार्च, 2020 से 13 मार्च, 2020 तक मंगलवार और शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रवाना होगी। ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरपुर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04998 बठिंडा-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 1 मार्च, 2020 से 8 मार्च, 2020 तक बठिंडा स्टेशन से संचालित होगी। वापसी की यात्रा पर, ट्रेन नंबर 04997 सोमवार 2 मार्च, 2020 से वाराणसी स्टेशन, 9 मार्च, 2020 तक संचालित होगी। ट्रेन रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, नाभा, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर में रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04502 नंगल डैम-लखनऊ साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस 2 मार्च, 2020 से 9 मार्च, 2020 तक सोमवार को नांगल बांध स्टेशन से संचालित होगी। वापसी की यात्रा पर, ट्रेन नंबर 04501 लखनऊ स्टेशन से 3 मार्च, 2020 से 10 मार्च, 2020 तक मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन रूप नगर, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली में रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी एक्सप्रेस विशेष, श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से 1 मार्च, 2020 से 8 मार्च, 2020 तक रविवार को चलेगी। वापसी की यात्रा में, ट्रेन संख्या 04611 वाराणसी स्टेशन से 3 मार्च, 2020 से मंगलवार 10 मार्च, 2020 तक संचालित होगी। ट्रेन ऊधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर में रुकेगी।

ट्रेन नंबर 04420 हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से 2 मार्च, 2020 से 9 मार्च, 2020 तक सोमवार को चलेगी। वापसी की यात्रा पर, ट्रेन नंबर 04419 लखनऊ से 5 मार्च, 2020 से 12 मार्च, 2020 तक, गुरुवार से संचालित होगी। ट्रेन गाजियाबाद, आनंद विहार, मुरादाबाद और बरेली में रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04422 आनंद विहार-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से 4 मार्च, 2020 से 11 मार्च, 2020 तक बुधवार को संचालित होगी। वापसी की यात्रा पर, ट्रेन संख्या 04421 लखनऊ से 3 मार्च, 2020 से 10 मार्च, 2020 तक मंगलवार को संचालित होगी। ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली में रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04074 नई दिल्ली-वाराणसी त्रि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से 3 मार्च, 2020 से 10 मार्च, 2020 तक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी। वापसी की यात्रा पर, ट्रेन नंबर 04073 4 मार्च, 2020 से 11 मार्च, 2020 तक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को वाराणसी स्टेशन का संचालन करेगी। ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर में रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04921 सहारनपुर-अंबाला कैंट मेमू स्पेशल ट्रेन 1 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2020 तक प्रतिदिन सहारनपुर से संचालित होगी। वापसी की यात्रा पर, ट्रेन नंबर 04922 1 मार्च, 2020 से अंबाला कैंट से 31 मार्च, 2020 तक प्रतिदिन चलेगी। मेमू ट्रेन डेखरी, दारजपुर, पिकानी, जगाधरी, मुस्तफाबाद, टंडवाल, बरारा, केसरी, जगाधरी वर्कशॉप और सरसवा में रुकेगी।

इसके अलावा यहां से चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन :

छपरा से दिल्ली, मुंबई से पटना, मुंबई से वाराणसी, पुणे से दानापुर, पुणे से बल्हारशाह, आानंद विहार से गया, पटना से पुणे, नई दिल्ली से पटना, बरौनी, वाराणसी के साथ ही आनंद विहार से कटरा और लखनऊ के बीच ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा भागलपुर से गांधीधाम,नांगल डैम से लखनऊ, कटरा से वाराणसी, हजरत निजामुद्दीन से पुणे, लखनऊ के बीच भी ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है। वहीं चंडीगढ़ से गोरखपुर, सहारनपुर से अंबाला कैंट, बठिण्डा से वाराणसी और गाजियाबाद से अलीगढ़ भी स्पेशल ट्रेन चलेगी।

 

Back to top button