उत्तरप्रदेश

जब इस महिला की वजह से योगी को बीच में रोकना पड़ा भाषण

गोरखपुर। सीएम योगी के लिए अस्मंजस की स्थिती तब बन गई जब उनके भाषण के बीच एक महिला पत्रकार प्लेकार्ड लेकर खड़ी हो गई. महिला पत्रकार ने उसपर पुलिस उत्पीड़न की बात लिखी थी. इसके बाद योगी ने महिला को मंच पर बुलाया और उसकी पूरी बात सुनी.

महिला की पूरी बात सुनने के बाद योगी ने उसे कार्रवाई का भरोसा दिया. दरअसल सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर सीएम योगी के लिए सभा आयोजिक की गई थी. योगी मंच से भाषण दे रहे थे तभी एक महिला पत्रकार प्लेकार्ड लेकर खड़ी हो गई. इसमें लिखा था कि पुलिस ने मेरा उत्पीड़न किया है.

इसक कार्यक्रम के बाद योगी भीटिया गए जहां पर हर तरफ अव्यवस्था का ही नजारा देखने को मिला. रैली में शामिल होने आए छोटे-छोटे बच्चे प्यास से बिलखते दिखे. धूप से बचने के लिए बच्चे इधर-उधर छाया तलाश करते दिखे.  शिक्षा के लिए चलाए जा रहे इस महत्वपूर्ण अभियान की रैली में शिक्षा से वंचित छोटे बच्चे पानी के बोतलें बेचते हुए भी नजर आए.

इतनी अव्यवस्था से नाराज सीएम योगी ने जिले के सीएमओ डॉ वेदप्रकाश शर्मा साहित इटवा थाने के एसओ और एसआई को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया. जबकि जिलाधिकारी कुणाल सिल्कु के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है.

Leave a Reply

Back to top button