उत्तरप्रदेशFEATUREDराष्ट्रीय

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के सील वजूखाना की 20 जनवरी को होगी सफाई

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के सील वजूखाना की 20 जनवरी को होगी सफाई

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के सील वजूखाना की 20 जनवरी को सफाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाना की सफाई 20 जनवरी (शनिवार) को होगी। इसके लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। यह निर्णय गुरुवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में हिंदू पक्ष, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी और पुलिस अफसरों की बैठक में लिया गया।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दोनों पक्ष के दो-दो प्रतिनिधि सील वजूखाना की साफ सफाई के दौरान मौजूद रहेंगे। कोई भी प्रतिनिधि वजूखाना की जाली के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। सिर्फ सफाई कर्मी अंदर प्रवेश कर एहतियात बरतते हुए साफ-सफाई का काम करेंगे। साफ-सफाई के काम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे और सील वजूखाना में किसी को भी अनिधिकृत रूप से प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

Back to top button