उत्तरप्रदेशFEATUREDराष्ट्रीय

Gyanvapi Case: हिंदू पक्ष ने वजूखाने के ASI सर्वे और सील क्षेत्र खोलने की मांग

Gyanvapi Case: हिंदू पक्ष ने वजूखाने के ASI सर्वे और सील क्षेत्र खोलने की मांग

 

Gyanvapi Case: हिंदू पक्ष ने वजूखाने के ASI सर्वे और सील क्षेत्र खोलने मांग की। मुस्लिम पक्ष ने ASI सर्वे का विरोध किया था। सर्वे की रिपोर्ट सार्वनजिक होने से भी मुस्लिम पक्ष खुश नहीं है। हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए मांग की है कि वाराणसी स्थिति विवादित ज्ञानवापी परिसर के वजुखाने की भी वैज्ञानिक जांच होगा। साथ ही याचिका में लिखा है कि ज्ञानवापी का वो हिस्सा भी खोला जाए, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील किया गया है।

 

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, ज्ञानवापी मामले में हिंदू वादी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर किया गया है, जिसमें 19 मई 2023 के आदेश को रद्द करने का निर्देश देने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पाए गए ‘शिवलिंग’ के वैज्ञानिक सर्वेक्षण पर रोक लगा दी गई थी।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि – ईदगाह केस में सुनवाई टली

इस बीच, मथुरा से जुड़े श्रीकृष्ण जन्मभूमि – ईदगाह केस सोमवार को सुनवाई टल गई। अब सुनवाई अप्रैल में होगी। यहां हिंदू पक्ष ने विवादित परिसर में सर्वे की मांग की है। सोमवार को कोर्ट ने सभी पक्ष को नोटिस भेजा।

 

Back to top button