उत्तरप्रदेशकृषि समाचार

Sugarcane Price: गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा! गन्ने के दामों में 15 से 25 रुपये तक की होगी बढ़ोतरी

Sugarcane Price: गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा! गन्ने के दामों में 15 से 25 रुपये तक की होगी बढ़ोतरी। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हित को देखते हुए जल्द ही गन्ने के दामों को लेकर घोषणा कर सकती है. इस फैसले के लागू होने के बाद किसान भाइयों को गन्ने का मूल्य ज्यादा मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार गन्ना किसानों को तोहफा देने की तैयारी है. सरकार की ओर से गन्ने के दामों में आने वाले कुछ ही दिनों में 15 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. वहीं, प्रदेश के गन्ना मंत्री ने भी बातों-बातों में ऐसे संकेत दिए हैं. हालांकि कितने रुपये का इजाफा किया जाएगा. इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं है.

यह भी पढ़ें- PM Fasal Bima Yojana 2024: पीएम फसल बीमा योजना की लिस्ट जारी, यहाँ जाने इस योजना के लाभ और कैसे चेक करे सूची में अपना नाम

किसानों की तरफ से गन्ने की SAP को बढ़ाए जाने की मांग

किसानों की तरफ से गन्ने की SAP को बढ़ाए जाने की मांग लगातार की जा रही है. हालांकि प्रदेश में बीते सालों में इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई थी. यूपी में आखिरी बार साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व गन्ना मूल्य बढ़ाकर 350 और 360 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया गया था. ऐसे में गन्ने के दाम को लेकर योगी सरकार जल्द बड़ा ऐलान करेगी।

गन्ना का मूल्य यथाशीघ्र घोषित किया जाएगा- मुख्य सचिव

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य परामर्शित गन्ना मूल्य निर्धारण संस्तुति समिति की बैठक में गन्ना किसानों ने पैदावार लागत बढ़ने के चलते मूल्य बढ़ाने की मांग की. जबकि चीनी मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कई समस्याओं को उठाते हुए दाम को यथावत रखने की मांग की. मुख्य सचिव ने सब कुछ सुनने के बाद कहा कि गन्ना मूल्य यथाशीघ्र घोषित किया जाएगा. संबंधित प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट के समक्ष मंजूरी के लिए रखा जाएगा. सरकार से रालोद और सपा लगातार गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: Mahindra XUV700 का नया वर्जन लॉन्च, 6-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू

चीनी मिलों को भी मिल सकती है राहत

विभिन्न रिपोर्ट्स की मानें तो चीनी मिलों को भी योगी सरकार से राहत मिल सकती है. सरकार गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी के चलते पड़ने वाले खर्च को कम करने के लिए मिलों को परिवहन भाड़े में एक से दो रुपये की राहत दे सकती है. बता दें कि गन्ने का मूल्य निर्धारित न होने के चलते किसान मिल की जगह कोल्ड व खंडसारी इकाइयों को गन्ना दे रहे हैं.

Back to top button