कृषि समाचार

अपनी फसलों के लिए बनाइये इस तरीके से जैविक खाद, जानिए खाद बनाने का उचित तरीका

अपनी फसलों के लिए बनाइये इस तरीके से जैविक खाद, जानिए खाद बनाने का उचित तरीका आज के समय पर किसान भाई भारी मात्रा में रासायनिक उर्वरक का प्रयोग कर रहे हैं जिससे कि उनकी खेतों की मिट्टी को भारी नुकसान हो रहा है. अगर आप अपनी फसल की पैदावार को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जैविक खेती करनी होगी और उसमें जैविक खाद का प्रयोग करना होगा. इसलिए आज हम आपको वर्मी कंपोस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप जैविक खाद बना सकते हैं और अपने खेतों में इसका प्रयोग कर सकते हैं. इससे आपकी फसलों को कोई भी नुकसान नहीं होगा और पैदावार भी बढ़ेगी.

2 लाख के बजट में पेश होंगी Mahindra Bolero की 9-Seater Car

पेड़ विधी

आपको बता दे की पेड़ विधि में आपको सबसे पहले पेड़ के चारों ओर गोबर गोलाइ में डालना होगा. आपको इसमें रोज गोबर डालकर धीरे-धीरे इस गोल को पूरा करना होगा. इसके बाद आपको इसमें कुछ केंचुए डालने होगा और इसे जूट से ढकना होगा. इसकी नमी के लिए आपके ऊपर से समय-समय पर पानी का छिड़काव करना होगा इसके बाद केंचुए इस गोबर के खाद को खाकर वर्मी कंपोस्ट बनाकर छोड़ते जाते हैं. इसे आप इकट्ठा करके अपने खेतों में डाल सकते हैं.

अपनी फसलों के लिए बनाइये इस तरीके से जैविक खाद, जानिए खाद बनाने का उचित तरीका

बेड विधि

इस विधि में आपको छायादार जमीन पर दो-तीन फीट की चौड़ाई पर एक बेड बनाना पड़ता है और इन बेडो का निर्माण गाय भैंस के गोबर, जानवरों के नीचे बिछाए गए घास्पुस,खरपतवार आदि अवशेषों से किया जाता है. इसके देर की ऊंचाई लगभग 1 फीट तक रखी जाती है और इससे ऊपर से पावल और घास डालकर रख देते हैं. बेड का निर्माण हो जाने पर इसमें केंचुए डालने होते हैं जो की बेड में उपस्थित गोबर को खाद में परिवर्तित कर देते हैं. इसी के आप इसके आसपास भी और वर्मी कंपोस्ट तैयार कर सकते हैं.

120W fast charger के साथ iPhone को टक्कर देने आ गया Vivo X90 Pro smartphone

टटिया विधि

इस विधि में प्लास्टिक की बोरियां तिरपाल से वास के माध्यम से टाटिया बनाकर वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया जाता है. इसमें आपको प्लास्टिक की गोलियों को खोलकर कई को मिलाकर सिलाई करना पड़ता है और फिर बास या लट्ठे के सहारे चारों ओर से सहारा देकर गोली में रखकर इसमें गोबर का खाद डालना होता है. अब इस गोबर में केंचुए को डालकर छोड़ दे. केंचुए अब अपना काम कर देंगे और फिर इस प्राप्त वर्मी कंपोस्ट का जैविक खाद को आप खेतों में प्रयोग कर सकते हैं.

Back to top button