कृषि समाचार

अब करे चुकंदर की खेती बन जाओगे लखपति,मिलेगा भरपूर मुनाफा

अब करे चुकंदर की खेती बन जाओगे लखपति,मिलेगा भरपूर मुनाफा जैसा की आपको पता है की चुकंदर हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद होता है इसके सेवन से शरीर में खून बढ़ता है तथा बीमार लोगो के लिए चुकंदर काफी अच्छा होता है। यही कारण है कि एनिमिक लोगों को डाक्टर चुकंदर का सेवन करने की सलाह देते हैं। इसके सेवन से शरीर में खून बनना शुरू हो जाता है। इसके इसी गुण के कारण इसे औषधी के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है, यह हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी है , इसलिए मार्किट में इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है।

Auto सेक्टर में मचाएगी तहलका Maruti Alto 800 की भड़कते फीचर्स वाली कार

चलिए आपको बताते है की चुकंदर हमारे लिए किस तरह फायदेमंद होता है । सबसे पहले बाते करते है की चुकंदर हमें कोण कोण से पोषक तत्व प्रदान करता है ,इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फैट और डाइटरी फाइबर जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। इसके अलावा चुकंदर में विटामिन सी, विटामिन बी-6, राइबोफ्लेविन और थायमिन विटामिन होता है। इसमें आयरन, कैल्शियम, सोडियम, पोटेशियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम भी पाया जाता है। ऐसे बहुत से पोषक तत्व इसमें पाए जाते है जो की हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते है।

चलिए आपको बताते है इसकी खास किस्मे जिससे आप अच्छी कमाली कर सकते है।

अब करे चुकंदर की खेती बन जाओगे लखपति,मिलेगा भरपूर मुनाफा

अर्ली वंडर

चुकंदर की यह किस्म आपके लिए बहुत ही ज्यादा प[ऐसा कमाकर देने ववाली होती है। यह अंदर से लाल होती है और इसकी पत्तियां हरे रंग की होती हैं। यह किस्म 55 से 60 दिन की अवधि में पककर तैयार हो जाती है। इसकी पैदावार सामान्य किस्म से अधिक मिलती है। तथा यह आपको लाखो रूपये तक कमाकर देने वाली है।

30 मिनट में होगा फूल चार्ज Vivo V30 Pro का जबरदस्त smartphone अमेजिंग कैमरा कॉलिटी के साथ

क्रिमसन ग्लोब

अगर हम इस किस्म की बात करे तो इससे भी आप तगड़ी कमाई कर सकते हो। इसकी जड़ें मध्यम और छिलका लाल रंग का होता है। इसके पत्ते चमकदार हरे रंग के होते हैं। इस किस्म की औसत पैदावार 80 क्विंटल प्रति एकड़ मिलती है। जो की किसान भाइयो के लिए काफी अच्छी किस्म होने वाली है , आपको बता दे की इसकी डिमांड मार्किट में काफी ज्यादा है।

Back to top button