उत्तरप्रदेशFEATUREDLatestराष्ट्रीय

School Closed: कोहरा और कड़ाके की ठंड में कक्षा 8 तक के स्कूलों में छुट्टी बढ़ाई

School Closed: कोहरा और कड़ाके की ठंड में कक्षा 8 तक के स्कूलों में छुट्टी बढ़ाई

School Closed: कोहरा और कड़ाके की ठंड में कक्षा 8 तक के स्कूलों में छुट्टी बढ़ाई । बरेली में भीषण सर्दी और शीतलहर की वजह से आठवीं तक के स्कूलों में 20 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। 21 जनवरी को रविवार और 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की वजह से स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में अब 23 जनवरी से विद्यार्थियों को स्कूल जाना होगा।

 

बीएसए संजय सिंह ने बृहस्पतिवार रात इस संबंध में निर्देश जारी किए। आदेश के मुताबिक सभी स्कूलों के आठवीं तक के विद्यार्थी स्कूल नहीं आएंगे। हालांकि शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक स्कूल जाकर जरूरी प्रशासनिक कार्य और अन्य काम करेंगे।

शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड हो रही

बरेली में जनवरी की शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड हो रही है। शुक्रवार को भी धूप निकलने के आसार नहीं है। तड़के से कोहरा छाया हुआ है। आसमान में बादल भी है। शीतलहर से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। इससे पूर्व बुधवार को दिन भर कोहरे से घिरे रहे शहरवासियों को बृहस्पतिवार को भी राहत नहीं मिली।
दिनभर घना कोहरा छाया रहा। न दोपहर पता लगी और न ही शाम। बृहस्पतिवार को बरेली प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। न्यूनतम तापमान एक डिग्री की बढ़त के बाद 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री कम 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पीलीभीत में भी बढ़ाई गई छुट्टी

पीलीभीत जिले में भी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए डीएम ने कक्षा एक से आठ तक सभी बोर्डों के स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी ने बताया कि स्कूलों में 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। 21 जनवरी को रविवार है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते सार्वजनिक अवकाश है। ऐसे में अब 23 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

शाहजहांपुर-बदायूं में भी छुट्टी

शाहजहांपुर जिले में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं का 20 जनवरी तक अवकाश रहेगा। हालांकि इस अवधि में सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अन्य कर्मचारियों को स्कूल आना होगा। बदायूं जिले में 19 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

Back to top button