सिहोरा स्टेशन की घटना-महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने वाला धराया

जबलपुर नगर संवाददाता। सिहोरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो में ट्रेन के इंतजार में खड़ी एक महिला के गले से मंगलसूत्र झपट कर मौके से भागने का प्रयास करने वाले शातिर बदमांश को जीआरपी के एसआई ने दबोच कर उसके पास से महिला का 15 हजार का मंगलसूत्र अपने कब्जे मे लेकर सलाखों के पीछे कर दिया।
इस संबंध मे जीआरपी कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार बरगी थाना के अंतर्गत की रहने वाली 35 वर्षीय चंदाबाई पति मिठाई लाल काछी सिहोरा कहीं जाने के लिये सिहोरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो मे खड़ी हु़ई थी इसी दौरान थाना पनागर के बघोंड़ी का रहने वाला 25 वर्षीय शातिर बदमांश मोहित पटेल पिता मूलचंद पटेल महिला के पास पहुंच कर कुछ देर तक इधर उधर घूमते घूमते वह महिला के पास पहुंचा और मौका मिलते ही गले से 15 हजार का मंगलसूत्र झपट कर मौके से भागने रहा था
महिला ने जब चोर चोर की आवाजें लगाई तो वहां ड्यूटी में तैनात जीआरपी के एसआई दिलीप बढ़ई ने भाग रहे इस बदमांश को प्लेटफार्म के बाहर दबोच लिया
और उसके पास से मंगलसूत्र बरामद करने के बाद जबलपुर थाने लाया गया। जीआरपी द्वारा इस आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।