अंतराष्ट्रीय

अमेरिकी एयरपोर्ट पर पाक PM अब्बासी के उतरवाए कपड़े

न्यूयार्क। अमेरिका यात्रा पर आए पाक पीएम शाहिद खाकन अब्बासी की एयरपोर्ट पर आम नागरिक की तरह कपड़े उतरवाकर चेकिंग की गई। इसका वीडियो वायरल होने पर पाकिस्तान में रोष देखा गया। पाक चैनालों ने इस वीडियो को प्रमुखता से दिखाया।

वीडियो में जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर पीएम अब्बासी को कपड़े उतारकर चेकिंग करवाते हुए देखा जा रहा है। ट्रंप सरकार पाक में बढ़ते आतंकवाद को देखते हुए वहां के नागरिकों पर वीसा बैन लगाने पर विचार कर रही है।

कहा जा रहा है कि पीएम अब्बासी पिछले हफ्ते अपनी बीमार बहन से मिलने के लिए निजी दौरे पर अमेरिका गए थे।हालांकि इस दौरान वह अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मिले।

पाक मीडिया कह रहा है कि निजी यात्रा पर भी ऐसी चेकिंग होना देश की बेइज्जती है। पाकिस्तानी टीवी एंकर का कहना है कि देश के पीएम के पास डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है और ऐसे में निजी दौरे जैसी कोई चीज नहीं होती है।

पाक पीएम की चेकिंग से ठीक पहले अमेरिका ने सात पाकिस्तानी कंपनियों को परमाणु व्यापार के शक में बैन कर दिया था। गौरतलब है कि इसके पहले ट्रंप प्रशासन ने करीब 25.5 करोड़ डॉलर की सहायता राशि यह कहकर लटका दी थी कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ ज्यादा सख्ती दिखानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button