वाशिंगटन में दीनदयाल उपाध्याय फोरम को संबोधित करेंगे शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 अक्टूबर को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय फोरम के शुभारंभ सत्र को संबोधित करेंगे.आधिकारिक तौर पर जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री चौहान को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया है. चौहान 22 अक्टूबर को अमेरिका के लिए रवाना होंगे और 27 अक्टूबर को स्वदेश वापस आएंगे. बयान के अनुसार, भारतीय दूतावास के सहयोग से ‘फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडिया डायस्पोरा स्टडीज यूएस’ द्वारा दीनदयाल उपाध्याय फोरम का आयोजन किया गया है. इस फोरम का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जन्म-शताब्दी के अवसर पर किया जा रहा है.बयान में कहा गया है कि फोरम में भारत के विद्वान और अमेरिका के भारतीय मूल के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस कार्यक्रम में नीति निर्माता, विचारक, अकादमिक विशेषज्ञ और उद्योगपति भाग लेंगे.
फोरम में राजनीतिक अस्थिरता, आतंकवाद, आर्थिक समानता, बेरोजगारी, जलवायु परिवर्तन और गरीबी जैसी वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श होगा.