वर्दी में नशा-डीआईजी ने मांगा जवाब

जबलपुर। मंगलवार को यशभारत द्वारा एक समाचार प्रकाशित किया गया था जिसमें पुलिस के कुछ अधिकारी वर्दी पहनकर शराब पीते दिख रहे थे। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और इस विषय की जानकारी जब डीआईजी भगवत सिंह चौहान को मिली तो उन्होंने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तस्वीर में दिख रहे लोगों का पता लगाया और तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अधिकारियों को नोटिस, संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो सख्त कार्यवाहीः डीआईजी
यह है मामला
यशभारत द्वारा मंगलवार को एक तस्वीर के माध्यम से मिली जानकारी को आधार बनाते हुए एक समाचार प्रकाशित किया था जिसमें किसी बंद कमरे में चार लोग शराब पी रहे थे। जिसमें से तीन लोग पुलिस की वर्दी में थे और उनके कंधों पर चमक रहे सितारे यह बता रहे थे कि वे अधिकारी रैंक के हैं लेकिन यशभारत द्वारा नैतिकता और सामाजिक सरोकार को देखते हुए इनके नाम व पहचान सार्वजनिक नहीं की थी। लेकिन आला अधिकारियों ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी तस्वीर में दिख रहे लोगों के विषय में जानकारी लेना प्रारंभ कर दिया था जिसके चलते इन अधिकारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
उक्त पूरे मामले की जानकारी मुझे मिली है। इसको गंभीरता से लेते हुए तस्वीर में दिख रहे लोगों के विषय में पता लगाया गया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तो कठोर कार्यवाही होगी।
भगवत सिंह चौहान
डीआईजी जबलपुर रेंज