अजब गजब

लोगो ने खूब दी रिश्वत, लेकिन बंदर ने कड़ाई से की दफ्तर में फाइलों की जांच , Video

लोगो ने खूब दी रिश्वत, लेकिन बंदर ने कड़ाई से की दफ्तर में फाइलों की जांच  की। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बंदर दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों की तरह मेज पर रखी फाइलें जांचने लगा। अधिकारियों ने बंदर को केला दिया तो भी उसे लालच नहीं आया और वह फाइलों को उलटने पलटने लगा। वहीं इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर तहसील बेहट के किसी कार्यालय में अधिकारी की तरह मेज पर बैठक फाइलों के पन्ने पलट रहा है। कार्यालय के अंदर मौजूद कर्मचारी और अधिकारी भी बंदर को फाइलों में उलझा देख चौंक गए।

 

इसके बाद दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों ने बंदर को केला दिया लेकिन वह उसे भी अनदेखा कर देता है और फाइलों के पन्ने पलटने लगता है। एक के बाद एक बंदर ने कई फाइलें पलटीं।

वहीं चर्चा है कि यह वीडियो रजिस्ट्री विभाग कार्यालय का है, हालांकि एसडीएम दीपक कुमार का कहना है, कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बेहट थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है, लेकिन तहसील के किसी भी सरकारी कार्यालय का नहीं है। यह किसी अधिवक्ता के चेंबर का हो सकता है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।

 

 

 

Back to top button