jabalpur

रोजाना जारी हो रही सिपाही हवलदारों की संशोधित स्थानांतरण सूची

जबलपुर मुनप्र। हाल ही में पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़ी संख्या में किये गये सिपाही और हवलदारो के स्थानांतरण आदेश के बाद जहां कुछ कर्मचारी तो रिलीव हो गये है वही कुछ पुलिस कर्मी ऐसे है जिन्हें या तो मन माफिक थाना नहीं मिला या फिर उनका स्थानांनतरण दूर दरस्थ के थानो में कर दिया गया है। जहां जाने में उन्हें व्यवहारिक कठिनाईयां आ रही है। इसके चलते रोजना बड़ी संख्या मे ऐसे लोग पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के पास पहुंच रहे है और उनके सामने अपनी व्यवहारिक कठिनाई रखकर स्थानांतरण में संशोधन की मांग कर रहे है। पुलिस अधीक्षक भी ऐसे लोगो की समस्याओं को न केवल गंभीरता से सुन रहे बल्कि यदि कोई उचित कारण सामेन आ रहा है तो ऐसे कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश में संसोधन भी किया जा रहा है। जिसमें उस कारण का उल्लेख भी किया जा रहा है जिसके चलते ऐसे किसी पुलिस कर्मचारी की स्थानांतरण स्थान में बदलाव के आदेश जारी किये जा रहे है सूत्रो की माने तो रोजाना बड़ी संख्या में ऐसे पुलिस कर्मी एस.पी साहब के पास अपनी फरीयाद लेकर पहुंच रहे है अब तक कितने कर्मचारियों के स्थानांतरण में संशोधन किया गया है इसकी सही जानकारी तो नहीं लग पाई है लेकिन सूत्र बताते है कि रोजाना संशोधित सूची जारी हो रही है।

Leave a Reply

Back to top button