
कटनी। एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। घटना मैहर से करीब 5 किलोमीटर दूर जबलपुर ट्रैक पर करीब साढ़े 11 बजे हुई। आग एक बोगी में लगी और तेजी से धुआं उठा।
जानकारी के मुताबिक आग लगने से बोगी में हड़कम्प की स्थिति बन गई। यात्री जान के लिए दूसरी बोगियों की तरफ भागे जिससे कुछ देर के लिए ट्रेन में अफरातफरी की स्थिति बन गई। आग की सूचना मिलते ही ट्रेन स्टाफ मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने की कोशिशें की गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं रेलवे स्टाफ आग के कारणों का पता लगा है।