Latestमध्यप्रदेश

शहडोल राजमार्ग पर बड़ा हादसा: कार-बाइक टक्कर में तीन की मौत

कटनी। कटनी-शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पठरा के समीप देररात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक पड़ोसी जिला उमरिया के चंदिया क्षेत्र के रहने वाले थे तथा झुकेही में एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस चंदिया लौट रहे थे। उसीदौरान पठरा के समीप तेज रफ्तार मोटर सायकल विपरीत दिशा से आ रहे कार की ठोकर लगने के बाद पलटकर काफी दूर घिसट गई।
पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी। दुर्घटना के संबंध में बड़वारा थाना प्रभारी बुंदेलधर द्विवेदी ने बताया कि पड़ोसी जिला उमरिया के चंदिया थानांतर्गत निवासी 3 युवक क्रमश: मुकेश कुशवाहा , बाबू उर्फ धनीराम बर्मन व भिम्मा बर्मन कल रात रिश्तेदारी में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने ग्राम झुकेही आये थे। श्री द्विवेदी के मुताबिक तीनों युवक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद जब वापस चंदिया लौट रहे थे। उसी दौरान कटनी शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पठरा के समीप तेज रफ्तार मोटरसाईकिल विपरीत दिशा से उतनी ही रफ्तार में आ रही अज्ञात कार  की ठोकर लगने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क पर काफी दूर घिसट गई।
जिसके कारण बाईक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और तीनों युवकों की लाश अपने अधिकार में लेकर उन्हें परीक्षण के लिए बड़वारा अस्पताल पहुंचाया। जहां आज सुबह शव परीक्षण के बाद तीनों युवकों के शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिए गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरूद्ध धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा उसकी तलाश शुरू कर दी है।
छोटा हाथी पलटा, 3 दर्जन बराती घायल 
उधर एक अन्य सड़क दुर्घटना में स्लीमनाबाद बहोरीबंद मार्ग पर ग्राम कौडिय़ा के समीप तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
IMG 20180428 WA0018
जिसके कारण उसमें सवार होकर बारात जा रहे लगभग तीन दर्जन बाराती घायल हो गए। घायल सभी बारातियों को स्लीमनाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
IMG 20180428 WA0021
दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा थानांतर्गत ग्राम सुनारखेड़ा चरगवां निवासी आदिवासी परिवार की बारात छोटा हाथी से बहोरीबंद तहसील में जा रही थी। इसी दौरान ग्राम कौडिय़ा के समीप तालाब की मेड़ पर छोटा हाथी  अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में घायल कुछ बारातियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।

Leave a Reply

Back to top button