FEATUREDSportsक्रिकेटखेल

मैनचेस्टर में दोनों दिन हुई बारिश तो बिना खेले भारत पहूंच जाएगा फाइनल में, जानिए कैसे

नई दिल्ली, इंग्लैंड और वेल्स में हो रहे विश्व कप में बारिश अपना अलग ही रोल निभा रही है। विश्व कप 2019 में चार मैच बारिश के चलते रद्द हो चुके हैं। अब पहले सेमीफाइनल पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होने वाला है। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। मौसम रिपोर्ट की माने तो मंगलवार को मैनचेस्टर में बारिश की संभावना है।

एक दिन पहले भी होगी बारिश
मैनचेस्टर में सोमवार यानि आज भी बारिश की संभावना है। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक आज रात बारिश हो सकती है। ऐसे में पिच गिली हो सकती है। वहीं, कल सुबह भी बारिश की संभावना है। अगर ऐसे में पिच नहीं सूखती है, तो मैच का होना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।

 

छाए रहेंगे बादल, हो सकती है बारिश

Manchester Weather(2)
सेमीफाइनल के दिन मैनचेस्टर के आसमान में बादल छाए रहेंगे। 20 फीसदी संभावना है कि बारिश मैच में खलल डाले। वहीं, मैनचेस्टर के मौसम में नमी भी रहेगी। हवाएं 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलेंगी। तापमान अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम के हिसाब से गेंदबाजों को फायदा मिलेगा। पिच की नमी और हवा का फायदा तेज गेंदबाज उठा सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड दोनों के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं।

रिजर्व डे पर भी बारिश खतरा
Weather Report(3)
बारिश की वजह से अगर कल मैच नहीं हो पता है, तो 10 जुलाई को रिजर्व डे रखा गया है। हालांकि, उस दिन भी बारिश की प्रबल संभावना है। कल की अपेक्षा 10 जुलाई को बारिश की 70 फीसदी संभावना है। ऐसे में कह सकते हैं कि पहले सेमीफाइनल पर बारिश का पूरा खतरा है।

रद्द होने पर फाइनल में पहुंच जाएगा भारत
अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है और मैच नहीं होता है तो टीम इंडिया सीधे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। आइसीसी नियमों के मुताबिक जो टीम वर्ल्ड कप में पहले और दूसरे स्थान पर खत्म करती है, उनको ये फायदा मिलता है। ऐसे मैच रद्द होने पर भारत फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button