मीनाक्षी नटराजन ने स्तीफे से किया इंकार पर जताई नाराजगी

मंदसौर। कांग्रेस की प्रदेश समन्वय समिति में राजेंद्र सिंह गौतम को लिए जाने के बाद मीनाक्षी नटराजन द्वारा इस्तीफा दिए जाने की बात शुरू हो गई। लेकिन उन्होंने इस्तीफे की बात से इनकार करते हुए कहा कि अभी ऐसी कोई बात नहीं है। नटराजन कहा कि अगर पार्टी फोरम की कोई बात होगी तो मैं उसे पहले पार्टी फोरम में ही रखूंगी।

उधर आस-पास के इलाकों से मीनाक्षी नटराजन के समर्थकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने की बात सामने आ रही है। नीमच में पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, महेश वीरवाल सहित अन्य लोगों ने इस्तीफा दिया है। उधर मंदसौर में ब्लॉक कांग्रेस कमेट अध्यक्ष मो. युनुस मेव और शक्तिदान सिंह सिसौदिया सहित 8 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। रतलाम जिले के जावरा से पीपीपी सचिव युसूफ कड़पा द्वारा इस्तीफा दिए जाने की बात सामने आई है।

Exit mobile version