Fashion

मम्मी सोहा के साथ आउटिंग पर निकली नन्हीं इनाया, गोद में यूं खेलते हुए आईं नजर

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान की लाडली बेटी इनाया नाओमी खेमू पॉपुलर स्टार किड्स में से एक है। अक्सर इनाया अपनी क्यूट तस्वीरों की वजह से सुर्खियां बटौरती रहती हैं।

12 13 0296100001 ll

हाल ही में एक बार फिर से मम्मी सोहा की गोद में बैठी इनाया की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान वह मम्मी सोहा की गोद में खेलती हुई नजर आईं। कैमरे को देख इनाया से हंसते हुए पोज भी दिए।

12 13 1754700002 ll

इस दौरान इनाया येलो कलर की फ्रॉक पहने हुए बिल्कुल डॉल की तरह लग रही हैं। सोहा के साथ आउटिंग पर निकली इनाया ने क्यूट स्माइल और मासूमियत के साथ पोज दिए।

12 13 3214860003 ll

उनकी तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

12 13 5030700004 ll

तस्वीरों में मां-बेटी का बॉन्डिंग देखते ही बन रही है। इनाया की आंखें बहुत खूबसूरत हैं। ग्रे-ग्रीन कलर की आंखें उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं।

12 14 0777900005 ll

बता दें कि सोहा और कुणाल ने करीब तीन साल डेटिंग और लिव-इन में रहने के बाद 25 दिसंबर 2015 को शादी कर ली थी।

12 14 3184980006 ll

Leave a Reply

Back to top button