मध्यप्रदेश

भोपाल गैंग रेप : IG और रेल SP पर गिरी गाज, दोनों को हटाया गया

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा से गैंगरेप मामले में अब बड़े अफसरों पर गाज गिरी है. राज्य सरकार ने भोपाल आईजी और रेल एसपी को हटा दिया है.

राज्य सरकार ने रविवार को आदेश जारी कर भोपाल रेंज के आईजी योगेश चौधरी और रेल एसपी अनिता मालवीय का तबादला कर दिया गया. आईपीएस अफसर जयदीप प्रसाद को योगेश चौधरी की जगह भोपाल रेंज का नया आईजी बनाया गया है.वहीं, रेल एसपी अनिता मालवीय को पुलिस मुख्यालय अटैच करते हुए उनकी जगह रुचि वर्धन मिश्र को नया रेल एसपी नियुक्त किया गया है.

क्या है मामला…!
राजधानी में प्रशासनिक परीक्षा की कोचिंग करने आई एक युवती को कुछ दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बना डाला. प्रारंभिक तौर पर पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी दो दिन बाद पकड़े जा सके.

पुलिस के अनुसार, मंगलवार की रात पूजा (काल्पनिक नाम) कोचिंग से अपने कमरे को लौट रही थी. इसके लिए उसने हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास से बना अस्थायी रास्ता पकड़ा. आमतौर पर लोग रेल पटरी को पारकर इस रास्ते से जाते हैं.

पुलिस के मुताबिक, जब पूजा रेल पटरी पार कर रही थी, तभी चार युवक उसे पकड़कर झाड़ियों में ले गए और अपनी हवस का शिकार बना डाला. युवती के माता-पिता दोनों पुलिस में हैं और भोपाल से बाहर पदस्थ हैं.

तीन थाना प्रभारी और दो SI सस्पेंड, सीएसपी को भी हटाया
राजधानी को दहला देने वाली घटना में पुलिस की लापरवाही के चलते शिवराज सरकार की काफी किरकिरी हो रही थी. इसी वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई थी.

इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर तीन थाना प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया गया. वही एक सीएसपी को भी मुख्यालय अटैच करने के आदेश जारी हुए है.

-सीएसपी एमपी नगर कुलवंत सिंह को पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया.
-एमपी नगर थाना TI संजय सिंह बैस सस्पेंड
-हबीबगंज थाना TI रविन्द्र यादव सस्पेंड
-हबीबगंज GRP थाना TI मोहित सक्सेना सस्पेंड
-एमपी नगर थाने के सब इंस्पेक्टर टेकराम को कल किया था सस्पेंड
-हबीबगंज GRP थाने के सब इंस्पेक्टर उइके सस्पेंड

Leave a Reply

Back to top button