भाजपा नेताओं ने कहा-नोटबंदी अर्थव्यवस्था के लिये मील का पत्थर

कटनी। स्थानीय गोलबाजार रामलीला मैदान सभागार में भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित संगोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुये कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिये 08 नवम्बर 2016 को नोटबंदी का ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी कदम उठाया जिसका संपूर्ण देश की आम जनता ने खुले दिल से समर्थन किया,यह कदम स्वर्णिम भारत,विकसित भारत,विकसित अर्थव्यवस्था के लिये मील का पत्थर साबित हुआ ।
उन्होंने कहा पिछली कांगे्रस सरकार के दौरान भ्रष्टाचार, घोटाले,आतंकवाद ने जड़ें जमा ली थी,पूरी दुनिया में भारत की छबि बिगड़ रही थी संपूर्ण राष्ट्र में निराशा का माहौल था। आम जनता त्रस्त और परेशान थी,इस कारण ईमानदार और देश के उत्थान के लिये निर्णय लेने वाले नरेन्द्र मोदी को जनता प्रचंड बहुमत प्रधानमंत्री बनाया,इस समय राष्ट्र का प्रत्येक नागरिक भ्रष्टाचार,कालाधन,जाली नोट के खिलाफ नोटबंदी के महायज्ञ के रूप में समर्थन दे रहा है ।
कांग्रेेेस को भ्रष्टाचार, कालेधन से प्यार हो गया है- पोद्दार
संगोष्ठी में संबोधित करते हुये पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचारी आतंक के त्रस्त जनता को प्रधानमंत्री ने नोटबंदी कर मुक्त किया,आमजनता और व्यापारियों की पूरी रकम बैंक मे जमा होने से सारा धन अर्थव्यवस्था की मजबूती में लग गया और भ्रष्टाचारियों के कालेधन का परदाफाश हो गया,हांलाकि कांग्रे्स जिसे भ्रष्टाचार और कालेधन से प्यार हो गया है जिसने नोटबंदी को फेल करने का पूरा प्रयास किया लेकिन देश की ईमानदार जनता ने प्रधानमंत्री को सहारा देकर स्वच्छ भारत की ओर चल पड़े ,देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की।
नोटबंदी से आतंकवादियों, नक्सलियों की कमर टूट गयी,कांगे धराशायी हो गयी,आतंकवादी मारे जाने लगे,कशमीर में पत्थरबाजी कम हो गयी,दो लाख चैबीस हजार फर्जी कंपनियों पर ताला लग गया, साफ-सुथरी और मजबूत अर्थव्यवस्था लागू हो गयी, प्रधानमंत्री आवास,उज्जवला योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं से गरीबों के हित होने लगा ।
इसके पूर्व अतिथियों ने पं.दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तैल चित्रों में माल्यपर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया,कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यालय प्रभारी मिठ्ठूलाल जैन एवं आभार व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक आशीष कंदेले ने किया
इस मौके पर विस्तारक हिमांशु शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी,चमनलाल आनंद, जिला महामंत्री हरिशंकर गर्ग, न.नि अध्यक्ष संतोष शुक्ला, । रामरतन पायल , सीमा जैन, गीता गुप्ता, सत्यनारायण अग्रहरी, सपना सरावगी, अर्पित पोद्दार, ऋषिराम पटेल, भावना सिंह, अखिलेश पाण्डेय, सनत परौहा,अनिल गुप्ता, शमीम बानो, रूकमणि बर्मन, शिल्पी सोनी, सर्जना कंदेले, प्रीति सूरी, सीता गुप्ता, भूरी बंसल, हीरामणि बरसैंया, उमाभारती जायसवाल, संगीता जायसवाल, इंदु पाठक, शांति बर्मन, राजवत कौर गरेवाल, प्रकाश सिंघानिया, कैलाश जैन, राजकुमार द्विवेदी, सत्यनारायण तिवारी, मनीष पाठक, करण सिंह चोहान, विजय स्वर्णकार, यज्ञदत्त मिश्रा, अभिषेक ताम्रकार, अनिल खरे, दिलबहार गुप्ता, बृजमोहन उपाध्याय, अशोक निषाद, शंभू बर्मन, बृजमोहन गट्टानी, वेंकट खण्डेलवाल, सतेन्द स्वर्णकार, सुभद्रा सोनी, राजेश खूबचंदानी, सुरेश अभिनंदन, भरत,श्याम, नरेश,जयकांत, सूर्यकांत, राहुल, सुखदेव, दिनेश , कांम्ता, अहमद बक्श आदि बड़ी संख्या में आम जनता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।