jabalpur

भाजपाअल्पसंख्यक मोर्चा ने मनाया शहीद अब्दुल हमीद का जन्मदिन

जबलपुर। शहीद हवलदार अब्दुल हमीद जिन्होंने 1965 में पाकिस्तान से युद्ध में अपराजेय माने जाने वाले 7 “पेटन टैंको” को नष्ट कर दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिये और लड़ते हुए अपनी जान वतन पर कुर्बान कर दी। ऐसे जाँबाज शहीद का जन्मदिन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शफीक हीरा के नेतृत्व में आज दोपहर 2,30 बजे शहीद अब्दुल हमीद चौक रद्दी चौकी में मिष्ठान वितरण एवं फ़ोटो में माल्यापर्ण करके मनाया गया।

भाजपा ने वीर शहीद को याद किया गया। तथा उनके पराक्रम शौर्य को सराहा ।

इस दौरान मोर्चा प्रभारी राजेश मिश्रा, अमित सिंह परिहार जी एवं मंडल अध्यक्ष मनीष अग्रहरि, नावेद हैदर, असलम पठान, शमसाद कादरी , शरफराज़ मंसूरी, रसीद मामू, आमेर अंसारी, जावेद अंसारी, मुन्ना भाई, शीराज़ अंसारी, शरफराज़, मंगन, शम्सुल मकबूल होटल सोहल शहनवाज़ हुसैन मीडिया प्रभारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Back to top button