katniमध्यप्रदेश

 प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का शपथग्रहण समारोह आयोजित राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शरद सरावगी को दिलाई शपथ

मारवाड़ी समाज का देश के हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान- राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया

प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का शपथग्रहण समारोह आयोजित राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शरद सरावगी को दिलाई शप

कटनी।मध्यप्रदेश प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन संबद्ध अखिल भारतवर्षीय मरवाडी सम्मेलन कोलकाता का
शपथग्रहण समारोह विगत दिवस पन्ना मोड स्थित सत्कार होटल में गरिमामयी माहौल में अपार उत्साह के साथ मनाया गया।अतिथि गणों ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीपप्रज्जवलित कर पूजन किया। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शरद सरावगी कृष्णकुमार शर्मा व सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन समाज के अजय सरावगी ने किया।शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोड़ी कोलकाता राष्ट्रीय सदस्य श्रीमती सुषमा अग्रवाल दिल्ली प्रांतीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार सकलेचा कमलेश नाहटा जबलपुर की गरिमामय उपस्थिति रही। राजस्थान ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण बजाज राजस्थानी मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन बजाज राजस्थान महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती हंसा खंडेलवाल राजस्थानी मारवाड़ी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंकज शर्मा माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री नारायण दास गट्टानी वरिष्ठ समाजसेवी राजू अग्रवाल प्रांतीय सचिव श्याम सुंदर महेश्वरी क्रांति कोषाध्यक्ष अजय खंडेलवाल कटनी शाखा के सचिव अजय सरावगी कोषाध्यक्ष श्याम मित्तल अन्य गणमान्यजनों की नागरिक उपस्थिति थी।
विनम्रता से मंजिल हासिल करना आसान-सुषमा अग्रवाल
शपथग्रहण समारोह में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोड़ी कोलकाता ने कहा कि मारवाड़ी समाज के विभिन्न संगठन समाजिक उत्थान के लिये व्यापक तरीके से कार्य कर रहा है,आज हम गर्व से कह रहे कि हम मारवाड़ी है।उन्होंने आधुनिक संचार क्रांति के युग में सोशल मीडिया पर समाजिक गतिविधियों का भी संचालित करने की बात कही और समस्याओं के निदान पर इसी माध्यम पर सूचना देने कहा।राष्ट्रीय सदस्य श्रीमती सुषमा अग्रवाल दिल्ली ने कहा हम सब मारवाड़ी समाज को जोडने का काम करते है। मारवाड़ी होना जरूरी है
यह समाज ऊर्जावान समाज है। हर आदमी विनम्रता से वह सब हासिल कर सकता है जिसकी वह अपेक्षा रखता है।समाज में सभी को लेकर चलना पडेगा अकेला व्यक्ति सफलता की मंजिल नहीं पा सकता मारवाड़ी समाज देश भर में सबको लेकर चलने का अदभुत काम करता है। समाज के साथ चले समाज को जोडे कमजोर लोगों की मदद करे। समाज हमे आगे बढाता है सम्मान देता है।इस अवसर पर मध्यप्रदेश प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने कहा कि मारवाड़ी समाज का देश के हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान है समाज सक्षम है तो सहयोग मदद के लिये भी तत्पर है देश भर में समाज की ख्याति है हम सभी एकजुटता के साथ काम कर रहे है।संगठित होकर ही सामाजिक कार्यों को गति प्रदान की जा सकती है।
प्रदेश अध्यक्ष शरद सरावगी कृष्ण कुमार शर्मा अजय सरावगी श्याम मित्तल को दिलाई शपथ
अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोडी ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शरद सरावगी सचिव श्री श्याम सुंदर जी महेश्वरी जबलपुर कोषाध्यक्ष श्री अजय खंडेलवाल कटनी को को शपथ दिलाई तथा अजय सरावगी सचिव श्याम मित्तल कोषाध्यक्ष को भी शपथ दिलाई।उन्होंने कहा शरद सरावगी समाज के लिये समर्पित और सेवाभावी व्यक्ति है उनकी सेवाओं और मेहनत पर उनको यह दायित्व सौंपा जा रहा उन्हें विश्वास है वे समाज के कार्यों में कटनी का नाम देश में रोशन करेगे तथा उन्होंने सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी
शपथग्रहण समारोह में सुरेश अग्रवाल हरीश जैन दीपक सरावगी गोविंद अग्रवाल चंद पप्पू चमडिया गोयनका सुशील शर्मा सीए जितेंद्र कनोडिया बिल्लू शर्मा नारायण अग्रवाल डॉक्टर डॉ रामगोपाल बजाज मधुसूदन बगड़िया शहडोल शाखा के अध्यक्ष शीतल पोद्दार राजेश मित्तल अशोक मोर रायपुर सम्मेलन से पधारी श्रीमती रंजना संघ जितेंद्र सिंघानिया सोमिल गोयंका मनीष सरावगी अखिल सरावगी नरेश पोद्दार सहित बडी संख्या में सामाजिक लोगों की उपस्थिति रही।

Back to top button