उत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

प्राण प्रतिष्ठा से पहले ई मेल पर आतंकियों ने दी धमकी, राम मंदिर, CM योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ा देंगे

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले ई मेल पर आतंकियों ने दी धमकी, राम मंदिर, CM योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ा देंगे। आयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होनी है. इस बीच, श्रीराम मंदिर, यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ, यूपी एसटीएफ प्रमुख अमिताभ राय को मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी भरा मेल भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को मिला है.

जानकारी के मुताबिक, धमकी भरे मेल भेजने वाले ने खुद को ISI से जुड़ा बताया है. मेल में श्रीराम मंदिर, यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ, यूपी एसटीएफ प्रमुख अमिताभ राय समेत भारतीय किसान मंच के अध्‍यक्ष देवेंद्र तिवारी को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

 

इसके बाद यूपी-112 के इंस्पेक्टर की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि धमकी भरा मेल जुबेर खान के नाम से भेजा, यह मेल 27 दिसंबर की शाम 7 बजकर 37 मिनट पर भेजा गया. इसके बाद ही यूपी पुलिस के साथ ही यूपी एसटीएफ ने भी जांच शुरू कर दी है.

22 जनवरी को होगी आयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा

गौरतलब है कि आयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक शुभ मुहूर्त है. 84 सेकंड का समय ही बहुत खास है. इस शुभ मुहूर्त में ही कार्यक्रम तय किया गया है. इस दौरान पीएम मोदी के अलावा देश-विदेश के दिग्‍गज भी जुटेंगे. रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा में सुरक्षा को लेकर भी खास ख्‍याल रखा जाएगा.

Back to top button