पलक झपकते किराना व्यापारी के सवा लाख पार

कटनी। कोतवाली के झंडाबाजार क्षेत्र में आज सुबह दुकान खोल रहे किराना व्यापारी का सवा लाख रूपयों से भरा बैग बदमाशों ने पलक झपकते पार कर दिया। बैग में नगदी के अलावा पेन कार्ड, एटीएम सहित दुकान के हिसाब-किताब से संबंधित दस्तावेज रखे थे।
वारदात के बाद झंडाबाजार व सराफा बाजार में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में व्यापारी किराना दुकान के सामने एकत्रित हो गए। उधर सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी शैलेष मिश्रा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और वारदात के शिकार किराना व्यापारी से पूछताछ कर बदमाशों की पतासाजी शुरू की। वारदात के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मरूरहा वार्ड निवासी कमलेश पिता दशरथ प्रसाद गुप्ता की झंडाबाजार क्षेत्र में किराना दुकान है।
किराना व्यापारी कमलेश गुप्ता आज सुबह 11 बजे के लगभग रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचा। कमलेश ने दुकान का ताला खोलते समय अपना रूपयों से भरा बैग सामने की दुकान में रख दिया। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला और पलक झपकते सामने की दुकान में रखे कमलेश के बैग को लेकर चंपत हो गए। दुकान के ताले खोलकर कमलेश बैग लेने सामने की दुकान पहुंचा और बैग गायब पाकर शोर मचाना शुरू किया।
जिसके बाद भारी संख्या में झंडा बाजार व सराफा बाजार के व्यापारियों की भीड़ लग गई। कमलेश के मुताबिक बैग में लगभग एक लाख 20 हजार रूपए नगद, पेनकार्ड, एटीएम व दुकान की हिसाब-किताब से संबंधित दस्तावेज रखे थे। जिन्हे लेकर बदमाश चंपत हो गए। पुलिस ने कमलेश की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।