नव विवाहिता ने कुएं में कूद कर दी जान

कटनी। जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ग्राम सलैया में एक नव विवाहिता ने कुएं में कूद कर जान दे दी। रीठी प्रतिनिििधि से प्राप्त जानकारी के अनुसार रीठी थाने के अंतर्गत सलैया पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम भदनपुर पंचायत कटौतियां में आज सुबह इक नवविवाहित ने गांव के बाहर सुबह लगभग 6 बजे कुआ में कूद कर अपनी जान दे दी । जब उक्त घटना के बारे में सलैया पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग
11 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तो पाया कि कि नव विवाहिता मृत अवस्था मे पड़ी है।
प्रथम द्रष्टया चर्चाओं में सुना गया कि 2 वर्ष पूर्व मृतक गंगोत्री बाई उर्फ़ सित्ति बाई का विवाह भदनपुर निवासी मूलचंद उर्फ़ मिल्लू पिता राममिलन के साथ हुआ था। जिसकी 1 सन्तान भी है।
परिवार में सास ससुर से विवाद होता था। सम्भवतः इससे विवाहिता परेशान रहती थी।
जिसका मायका ग्राम मुहास में बताया जाता है। मृतिका की उम्र 22 साल है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।