दुगने दामों में किसानों को दिया जा रहा है बीज,, लूट का अड्डा बना बड़वारा कृषि केंद्र

कटनी जिले में जहां एक तरफ किसान चरमराई बिजली व्यवस्था से परेशान है वहीं दूसरी तरफ अन्नदाताओं को लूट का सामना करना कही न कही दोहरी मार झेलने जैसा ही है,, दरअसल बड़वारा क्षेत्र में इन दिनों रवि की फसल के लिए कृषि कार्यालय से बीज का वितरण में अधिक राशि वसूलने का मामला सामने आया है ।
किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेकर बीज का व्यापार किया जा रहा है किसान वृंदावन पटेल कुम्हरवारा ग्राम निवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी किसान चना का बीज लेने कृषि केंद्र कार्यालय गए हुए थे जहां दलालों के द्वारा 936 रुपए प्रति बोरी लेने की बजाय 1600 रुपए बोरी की राशि हमसे ली गई है पूछने पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया।
इसी प्रकार क्षेत्र के अनेकों किसानों से अधिक राशि लेकर चना के वितरण पर जमकर व्यापार किया गया है किसानों ने बताया कि कृषि केंद्र कार्यालय में अनधिकृत कुछ दलाल बैठते हैं जो भोलेभाले किसानों को दुगने रेट में बीज बेचने का काम कर रहे हैं। सक्रिय दलालों को हटाने के लिए कई बार मांग की गई लेकिन कार्यालय के प्रभारी दलालों को हटाने की बजाय उनकी आओ भगत में लगे हुए हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि अधिकारी कर्मचारियों की मिली भगत से ही किसानों के साथ लूट की जा रही है।