jabalpur
तेज रफ्तार भागती कार खम्बे से जा टकराई, एयर बैग ने बचाई जान

जबलपुर। उखरी चौक के समीप आज देर रात उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक अनियंत्रित कार लहराती हुई अचानक बिजली के खम्बे से जा टकराई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। दरअसल तेज रफ्तार होने के कारण चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार खम्बे से जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यश भारत प्रेस के सामने स्विफ्ट कार क्रमांक MP 20 CE 6888 खंभे से टकराकर छतिग्रस्त हो गयी। कार के एयर बैग खुल जाने की वजह से कार के ड्राइवर को गंभीर चोट नही पहुँची। कार मालिक का नाम स्वप्निल त्रिपाठी निवासी शिव नगर गढ़ा रोड बताया गया है।