तीन दिवसीय कबड्डी स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
कटनी। गुरुनानक वार्ड पार्षद कबड्डी टूर्नामेंट बीइंग वॉरियर्स व मुख्य स्पॉन्सर पार्षद एडवोकेटमौसूफ बिट्टू द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में कल फाइनल मैच हुआ।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश दीक्षित एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रथम महापौर बिजेंद्र मिश्र राजा भैया ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता प्रारम्भ कराई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नवनियुक्त तहसीलदार कोमल रैकवार, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी सोनी, जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष संतू परोहा, बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष शिब्बू साहू, एल्डरमेन शिल्पी सोनी, पार्षद विजय मंगल चौधरी,कांति चोबे, उषा दुबे यशभारत के संपादक आशीष सोनी व पत्रकारो एवं अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही ।
फाइनल मैच के पूर्व पत्रकारो व अधिवक्ता के बीच सदभाव मैच खेला गया कोतवाली थाना प्रभारी शेलेष मिश्रा महिला थाना प्रभारी कीर्ति शुक्ला ने खिलाडियो का परिचय प्राप्त कर शुरू कराया।
अधिवक्ताओं की ओर से आयोजक स्वयं एडवोकेट मौसूफ बिट्टू द्वारा शानदार कबड्डी खेलते हुए अपना प्रदर्शन किया तो वही पत्रकारों की ओर से मोर्चा पंकज साहू ने संभाला।
मैच को पत्रकारो की टीम ने जीत लिया जिसके पश्चात फाइनल मैच टीम कटनी और जबलपुर के मध्य खेला गया जिसमें जोरदार जीत जबलपुर की टीम की हुई।
कार्यक्रम के दौरान ही नवनियुक्त तहसीलदार कोमल रैकवार, श्रेष्ठ कार्य हेतु युवा सम्मान टीनू सचदेवा, रौनक खंडेलवाल, सतीश सोनी का किया गया।
कबड्डी मैच के दौरान मैदान के चारों तरफ हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थिति रहे जो कि मुक्त कंठ से आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते रहे।
लोगों का कहना था कि पहली बार बिना किसी शासकीय मद के निजी रूप से आयोजकों द्वारा ऐसा आयोजन किया जा रहा है, टूर्नामेंट के आयोजक एडवोकेट मौसूफ बिट्टू एवं बीइंग वारियर्स सेक्युरिटी प्रोवाइडर के अंशुल रजक व दीपक परमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।